अधेड़ ने दस साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

बिहार। नूरसराय थाना क्षेत्र के डोइया गांव में रविवार की सुबह 50 वर्षीय एक अधेड़ ने एक दस साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद दोपहर में इस संबंध में एक प्राथमिकी नूरसराय थाने में दर्ज की गयी। मामले में खुलासा किया गया है कि डोइया गांव निवासी इंदु यादव कुरकुरे का प्रलोभन देकर गांव की एक बच्ची को बिहारशरीफ ले गया और वहीं कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके दो घंटे बाद बच्ची को गांव के बाहर छोड़ दिया। 

नाजुक हालात में देख परिजनों ने जब बच्ची से पूछताछ की तो उसने दुष्कर्म किये जाने की बात कही। आक्रोशित परिजनों ने बिहारशरीफ महिला थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने की गुहार लगायी। वही दुष्कर्म के बाद आरोपी फरार हो गया।

महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार।वाई की जा रही है। वहीं मेडिकल परीक्षण कराकर बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया, साथ ही व्यवहार न्यायालय में एक सौ चौंसठ धारा के तहत बच्ची का व्यान दर्ज कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।

 

यह खबर भी पढ़े: अस्पताल की लापरवाही/ परिवार को पुरूष का शव देना था, उसे महिला का शव थमा दिया, पुलिस ने सुलझाया मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ICC Board Meeting News Updates| ICC Meeting on T20 World Cup and IPL Schedule Ready by BCCI Latest News | बीसीसीआई को उम्मीद- इस साल होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप टाला जा सकता है, इसके बाद आईपीएल पर कोई कदम उठाएंगे

Sun Jul 19 , 2020
Hindi News Sports Cricket ICC Board Meeting News Updates| ICC Meeting On T20 World Cup And IPL Schedule Ready By BCCI Latest News 14 मिनट पहले पिछला टी-20 वर्ल्ड कप 2016 वेस्टइंडीज ने जीता था। तब भारत की मेजबानी में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में विंडीज ने इंग्लैंड को 4 […]