पांच बच्चों के हत्यारे जुम्मादीन को लिया तीन दिन के रिमांड पर, पुलिस जांच में जुटी

जींद। गांव डिडवाडा निवासी पांच बच्चों के हत्यारे जुम्माद्दीन को शनिवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस बच्चों की हत्या को लेकर सबूत जुटाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस घटनाक्रम को अंजाम देने के लिए हत्यारे जुम्मादीन ने अपने घर के सामने एक बिजली मैकेनिक के चले जाने का भी इंतजार किया। दरअसल खेतों में धान का सीजन के दौरान ट्यूबवैलों की मोटरों में दिक्कतें आ जाती है। इसी को लेकर बिजली मैकेनिकों का कार्य देर रात तक चलता है। 

जुम्मादीन के घर के आसपास एक बिजली मैकेनिक की भी दुकान है। घटना वाली रात वह मैकेनिक देर रात तक कार्य करता रहा। मैकेनिक ने रात करीब साढ़े 12 बजे अपनी दुकान बंद की। दुकान बंद होने की ताक में जुम्मादीन बैठा था। मैकेनिक कहीं किसी कार्य से वापस ना आ जाए इसके लिए जुम्मादीन ने करीब 10 से 15 मिनट तक इंतजार की। जब ही उसे लगा कि अब कोई आने वाला नहीं है, उसने तुरंत पहले से ही नशीली दवाईयों के प्रभाव से लोटपोट अपनी दोनों बेटियों को मोटरसाइकिल पर बैठाया। जुम्मादीन ने अपनी एक बेटी को मोटरसाइकिल के आगे तकिया बिछाकर उसपर लिटा लिया और दूसरी बेटी को अपनी पीठ के पीछे कपड़े से बांध लिया और इस घटना को अंजाम देने के लिए घर से निकल पड़ा। जुम्मादीन ने रात के घोर अंधेर में अपनी मासूम बेटियों को नदी के पानी के हवाले कर दिया। 

बाप द्वारा अपने ही पांच बच्चों की हत्या को अंजाम दिए जाने को लेकर हर कोई हैरत में है और सब यह सोच रहे हैं कि क्या कोई बाप भी अपने जिगर के टुकड़ों को इस तरह से मौत के घाट उतार सकता है। इसी बीच यह भी सवाल उठ रहे हैं कि खुद अपने बच्चों को मारकर नहर में डालने के बावजूद भी जुम्मादीन ने इसके बारे में पहले क्यों नहीं बताया। 

पंचायत ने मामले की सूचना एएसपी अजीत सिंह शेखावत को दी और पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान में जुम्मादीन ने कुछ खास नहीं उगला है और वह लगातार पुलिस को भी गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। पूछताछ के दौरान जुम्मादीन लगातार अपने ब्यान बदल रहा है। कभी वह गरीबी के कारण खर्चे का बोझ ना उठा पाने के कारण अपने पांचों बच्चों को मारने तो कभी वह बड़ी तंत्र विद्या हासिल करके डिड़वाड़ा गांव व क्षेत्र का बादशाह बनने की बातें कर रहा है। एसएचओ धर्मबीर ने बताया कि जुम्मादीन को 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान इससे पूछताछ की जाएगी और हम्त्याकांड में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया जाएगा। 

यह खबर भी पढ़े: भारतीय मजदूर संघ: परिवहन व विद्युत कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन, श्रमिक विरोधी नीतियों से जताई नाराजगी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Khelo India Youth Games 2021 after Tokyo Olympic in Haryana Kiren Rijiju Khelo India Games Postponed due to Corona News Updates | इस साल होने वाला इवेंट रद्द; 2021 में ओलिंपिक के बाद होंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स, हरियाणा को मिली मेजबानी

Sat Jul 25 , 2020
Hindi News Sports Khelo India Youth Games 2021 After Tokyo Olympic In Haryana Kiren Rijiju Khelo India Games Postponed Due To Corona News Updates 10 मिनट पहले कॉपी लिंक खेल मंत्री किरण रिजिजू (बाएं) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 की घोषणा की। यह गेम्स हरियाणा […]