Daniel Medvedev won the third ATP title; Fourth Russian player to win Paris title | डेनियल मेदवेदेव ने तीसरा एटीपी खिताब जीता; पेरिस खिताब जीतने वाले चौथे रसियन खिलाड़ी

  • Hindi News
  • Sports
  • Daniel Medvedev Won The Third ATP Title; Fourth Russian Player To Win Paris Title

पेरिसएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मेदवेदेव से पहले मराट सफीन, निकोले डेविडेन्को और करेन खाचानोव पेरिस मास्टर्स जीत चुके हैं।

वर्ल्ड नंबर पांच डेनियल मेदवेदेव ने रोलेक्स पेरिस मास्टर्स को जीत लिया है। वह चौथे रसियन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पेरिस मास्टर्स को जीता है। उन्होंने फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 5-7, 6-4, 6-1 से हराया। मेदवेदेव का यह तीसरा एटीपी खिताब है। वह अब तक चार बार एटीपी फाइनल में पहुंचेे थे। ज्वेरेव ने पिछले महीने दो खिताब जीते थे। उन्होंने सेमीफाइनल में राफेल नडाल को हराया।

मेदवेदेव ने जीत के बाद क्या कहा

जीत के बाद मेदवेदेव ने कहा,”यह जीत काफी महत्पूर्ण हैं। मैं काफी खुश हूं। हालांकि मैच खत्म होने के बाद मैं उसके बारे में नहीं सोचता हूं। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले मेरा प्रदर्शन नहीं था। हालांकि मैं इतना खराब नहीं खेल रहा था। लेकिन इस साल एक भी फाइनल में नहीं पहुंचा था। मैं अपनी पत्नी से इसको लेकर हमेशा शिकायत करता था। ओह माई गॉड, मेरा स्तर नहीं है। मैं एक भी फाइनल में नहीं पहुंच पा रहा हूं। मैं बहुत खराब खेल रहा हूं। मैं बर्सी का विजेता हूं। यह मेरा पसंदीदा टूर्नामेंट है।”

उन्होंने कहा”इस टूर्नामेंट में मैने काफी अच्छा खेला। खास तौर से फाइनल में में मैने काफी बेहत्तर खेला। पहले सेट के बाद मैं ज्वेरेव काफी अच्छी सर्विस कर रहे थे और बेहतर खेल रहे थे। लेकिन उसके बाद मैने बेहतर खेलते हुए ज्वेरेव पर प्रेशर बनाने में सफल हुआ।”

मेदवेदेव से पहले मराट सफीन, निकोले डेविडेन्को और करेन खाचानोव पेरिस मास्टर्स जीत चुके हैं। सफीन तीन बार पेरिस मास्टर्स जीते हैं।मदेवदेव ने इस टूर्नामेंट में दो विवंबलडन फाइनलिस्ट केविन एंडरसन, मिलाेस राओनिक को हराया। इसके अलावा उन्होंने निटो एटीपी के फाइनल क्वालिफायर डी स्वार्ट्जमैन को हराया।

पेरिस मास्टर्स जीतने वाले रसियन खिलाड़ी

खिलाड़ी साल

डेनियल मेदवेदेव

2010

करेन खाचानोव

2018
निकोले डेविडेन्को 2006
मराट सफीन, 2004
मराट सफीन 2002
मराट सफीन 2000

​​​​​​​

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Q2 Earnings: India Inc registers weak sales but profits up on lower costs

Mon Nov 9 , 2020
The good news is that the four tech majors are adding to their headcount and that market — for both white and blue collar jobs — is looking up and there seems to be a revival. India Inc’s good headline numbers for the September quarter are the result of strong […]

You May Like