Rohit Sharma on Pink-ball Test in Australia vs India Day Night Test News Updates | एक डे-नाइट टेस्ट खेल चुके रोहित शर्मा ने कहा- ऑस्ट्रेलिया में पिंक-बॉल मैच काफी चैलेंजिंग होगा

  • भारतीय टीम ने अब तक एक डे-नाइट टेस्ट खेला, जिसमें 22 नवंबर को बांग्लादेश को कोलकाता में हराया था
  • टीम इंडिया को विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलना है

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 10:56 PM IST

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में पिंक-बॉल से (डे-नाइट टेस्ट) मैच खेलना चैलेंजिंग होगा। भारतीय टीम को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और तीन वनडे खेलना है। सीरीज का दूसरा मैच डे-नाइट टेस्ट होगा, जो 11 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा।

भारत ने तक एक ही डे-नाइट टेस्ट खेला है। यह मैच 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला था। भारत ने यह मैच पारी और 46 रन से जीता था।

स्मिथ और जेसन रॉय को खेलते देखना अच्छा लगता है
रोहित इंस्टाग्राम पर फैंस से बात कर रहे थे। इसी दौरान एक फैन ने रोहित से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पिंक-बॉल टेस्ट की तैयारियों के बारे में जानना चाहा। इस पर रोहित ने कहा कि यह मैच काफी चैलेंजिंग होने वाला है। रोहित ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के क्रिकेटर जेसन रॉय को बैटिंग करते हुए देखना अच्छा लगता है।

अक्टूबर में टी-20 सीरीज से होगी दौरे की शुरुआत
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सितंबर में जाएगी। सबसे पहले 3 टी-20 की सीरीज के लिए पहला मैच ब्रिस्बेन में 11 अक्टूबर को होगा। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों को टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होगा।

टी-20 सीरीज का कार्यक्रम

तारीख स्थान
11 अक्टूबर ब्रिस्बेन
14 अक्टूबर कैनबरा
17 अक्टूबर एडिलेड

3 दिसंबर को होगा पहला टेस्ट
वर्ल्ड कप के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 3 दिसंबर को बिस्ब्रेन मैच से होगी। इसके बाद तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न और चौथा मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। कोरोना के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दौरे पर 14 दिन खुद को आइसोलेशन में रखना होगा, जिसकी बीसीसीआई ने अनुमति दे दी है।

4 टेस्ट की सीरीज का शेड्यूल

तारीख स्थान
3-7 दिसंबर ब्रिस्बेन
11-15 दिसंबर एडिलेड
26-30 दिसंबर मेलबर्न
3-7 जनवरी सिडनी

3 मैचों की वनडे सीरीज का शेड्यूल

तारीख स्थान
12 जनवरी पर्थ
15 जनवरी मेलबर्न
17 जनवरी सिडनी

रोहित के नाम 224 वनडे में 29 शतक
रोहित ने अब तक 224 वनडे में 29 शतकों की बदौलत 9115, जबकि 32 टेस्ट में 2141 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 6 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। इस बल्लेबाज ने अब तक 108 टी-20 खेले हैं। इसमें 2773 रन बनाए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Meet Arshad from kerela, a students of class 9th, who made Light weight motorcycle using scrap from his father's automobile workshop | 9वीं में पढ़ने वाले अरशद ने पिता की ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में पड़े फालतू सामान से बनाई लाइट वेट मोटरसाइकिल

Wed Jun 17 , 2020
एक फुल टैंक में 50 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकती है बाइक करीब 10,000 रुपये की लागत से बनी हल्की मोटरसाइकिल दैनिक भास्कर Jun 16, 2020, 07:49 PM IST कोच्चि में 9वीं कक्षा के स्टूडेंट अरशद टीएच ने अपने पिता की ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में पड़े फालतू सामान की मदद […]

You May Like