JoSAA Counselling 2020| The seat allocation authority has released the allotment result for round 6, candidates will be able to report online till 9 November. | सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने जारी किया राउंड-6 का अलॉटमेंट रिजल्ट, 9 नवंबर तक ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकेंगे कैंडिडेट्स

  • Hindi News
  • Career
  • JoSAA Counselling 2020| The Seat Allocation Authority Has Released The Allotment Result For Round 6, Candidates Will Be Able To Report Online Till 9 November.

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने छठे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। अथॉरिटी ने छठे राउंड के तहत सीटों के आवंटन नतीजे और ऑनलाइन रिपोर्टिंग से जुड़ी सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी की है। ऐसे में सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स JoSAA की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए नतीजे देख सकते हैं।

9 नवंबर तक करनी होगी ऑनलाइन रिपोर्टिंग

अथॉरिटी की तरफ से पहले जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक जिन कैंडिडेट्स को छठे राउंड के तहत सीट अलॉट की गई है, उन्हें 9 नवंबर फीस जमा कर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा। इसके अलावा, कैंडिडेट्स की क्वेरी का जवाब देने की आखिरी तारीख 10 नवंबर तय की गई है।

ऐसे देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, josaa.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दी गई रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्यूरिटी पिन की मदद से लॉगिन करें।
  • जानकारी भरते ही कैंडिडेट्स सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट देख सकते हैं।

सर्टिफिकेट का होगा फिजिकल वेरीफिकेशन

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की तरफ से निर्धारित प्रोसेस के मुताबिक कैंडिडेट्स द्वारा सबमिट किए गए सभी सर्टिफिकेट/मार्कशीट एवं अन्य डॉक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन संबंधित इंस्टीट्यूट में फिजिकल मोड में ही किया जाएगा। डॉक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन एडमिशन के दौरान इंस्टीट्यूट द्वारा किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Reliance's deal talks with Saudi Aramco gaining momentum: Report

Mon Nov 9 , 2020
BENGALURU: Reliance Industries Ltd and Saudi Aramco are resuming talks over a 20% stake sale by the Indian conglomerate in its oil-to-chemical business after a brief pause due to Covid-19 pandemic, ET Now reported on Monday, citing sources. Both the companies were committed to the deal and Aramco wants to […]

You May Like