IPL 2020 FINAL LIVE Score: Trailblazers (TRA) vs Supernovas (SUP) | TRA vs SUP, Women’s T20 Challenge IPL 2020 Live Score and Latest Cricket News Update | हरमनप्रीत की सुपरनोवाज ने मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ टॉस जीता, पहले बॉलिंग का फैसला

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • IPL 2020 FINAL LIVE Score: Trailblazers (TRA) Vs Supernovas (SUP) | TRA Vs SUP, Women’s T20 Challenge IPL 2020 Live Score And Latest Cricket News Update

शारजाहएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टॉस के दौरान सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना।

वुमन्स टी-20 चैलेंज यानी महिलाओं के IPL का फाइनल हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज और स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स के बीच शारजाह में खेला जा रहा है। सुपरनोवाज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सुपरनोवाज के पास इस मैच को जीतकर लगातार तीसरा खिताब जीतने का मौका होगा। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स 2018 में सुपरनोवाज से मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

दोनों टीमों एक-एक बदलाव
सुपरनोवाज में एक बदलाव किया गया। प्रिया पुनिया को टीम में जगह नहीं दी गई। उनकी जगह पूजा वस्त्रकार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स में भी एक बदलाव किया गया। दयालन हेमलता की जगह नुजहत परवीन को टीम में शामिल किया गया।

दोनों टीमों में विदेशी खिलाड़ी
सुपरनोवाज की टीम में चमारी अटापट्टू, शशिकला श्रीवर्धने, शकीरा सैल्मन और अयाबोंगा खाका शामिल रहे। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स में डींड्रा डॉटिन, नाथाकन चानथाम, सलमा खातून और सोफी एक्लेस्टोन विदेशी खिलाड़ी हैं।

दोनों टीमें
सुपरनोवाज: चमारी अटापट्टू, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शशिकला श्रीवर्धने, अनुजा पाटिल, राधा यादव, पूजा वस्त्रकार, शकीरा सैल्मन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव और अयाबोंगा खाका।

ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), डिंड्रा डॉटिन, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), हरलीन देओल, नाथाकन चानथाम, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़ और झूलन गोस्वामी।

सुपरनोवाज का पलड़ा भारी
सीजन के तीसरे मुकाबले में सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स आमने-सामने हुईं थीं। रोमांचक मुकाबले में हरमनप्रीत की टीम ने मंधाना की टीम को 2 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। सुपरनोवाज की इस जीत के साथ मिताली राज की वेलोसिटी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

सुपरनोवाज ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उसने 2 फाइनल समेत 4 मैच जीते और 2 हारे हैं। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 2 जीते और 3 हारे हैं।

पिच रिपोर्ट
शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। IPL 2020 से पहले यहां हुए पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

दोनों खिताब सुपरनोवाज ने जीते
हरमनप्रीत की टीम सुपरनेवाज ने पिछले दोनों सीजन (2018, 2019) अपने नाम किए थे। पिछले सीजन में हरमन खुद टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थीं। तीन मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स को 2018 में हुए एकमात्र मैच में सुपरनोवा ने 3 विकेट से हराया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Banks, NBFCs may scale up MSME lending with this one-stop digital tool offering real-time decisioning

Mon Nov 9 , 2020
Lendingkart has partnered with banks and NBFCs in a risk-sharing partnership to help them reach out to MSMEs. Credit and Finance for MSMEs: MSME lender Lendingkart Technologies will now enable its financial institution partners including banks and non-banking financial companies (NBFCs) to get on-board its platform within two weeks and […]

You May Like