- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Former West Indies Bowler Ian Bishop Said That The Way Pakistan’s Babar Azam And India Captain Virat Kohli Play In Straight Lines, Reminds Him Of Sachin Tendulkar
33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240, जबकि बाबर आजम ने 27 टेस्ट में 44.74 की औसत से 1924 रन बनाए हैं। -फाइल
- इयन बिशप ने कहा- विराट कोहली और बाबर आजम भी सचिन तेंदुलकर की तरह सीधा खेलते हैं
- बाबर आजम का वनडे और टी-20 में औसत 50 से ज्यादा, जबकि कोहली का तीनों फॉर्मेट में एवरेज 50 से अधिक
वर्ल्ड क्रिकेट में बीते दो साल से भारतीय कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम की बल्लेबाजी की तुलना हो रही है। लेकिन वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज इयन बिशप का मानना है कि यह दोनों बल्लेबाज उन्हें सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं। बिशप ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी बांग्वा से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान यह बात कही।
बिशप ने कहा कि जहां तक सीधा खेलने की बात है, तो सचिन का नाम सबसे पहले सामने आता है। वे हमेशा गेंद की लाइन में आकर ही खेलते थे। इसलिए मैं सचिन को बेस्ट बल्लेबाज मानता हूं। ये दोनों खिलाड़ी (कोहली और आजम) भी ऐसा ही खेलते हैं।
आजम टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर
आजम टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं। 25 साल के इस पाकिस्तानी बल्लेबाज का वनडे और टी-20 में 50 से ज्यादा का औसत है। बाबर ने 74 वनडे में 54.17 की औसत से 3359 रन बनाए हैं, जबकि 38 टी-20 में उन्होंने 50.72 की औसत से 1471 रन बनाए हैं। टेस्ट में भी उनका औसत 45 से ज्यादा है।
विराट का तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से ज्यादा
वहीं, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने 248 वनडे में 59.33 की औसत से 11867 रन बनाए हैं। इसके साथ, टी-20 क्रिकेट में उनके 2794 रन हैं। इस फॉर्मेट में भी उनका औसत 50 से ज्यादा का है। टेस्ट और वनडे में विराट अब तक 70 शतक लगा चुके हैं। दूसरी ओर, सचिन ने टेस्ट और वनडे में 100 शतक लगाए हैं।
इंग्लैंड ने बाबर आजम को नजरअंदाज करने की बात कही थी: हुसैन
तीन दिन पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर नासिर हुसैन ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आजम की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि वे विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जितने काबिल बल्लेबाज हैं। लेकिन उन्हें उस तरह की अटेंशन नहीं मिलती, जिसके वह हकदार हैं।
‘कोहली की परफॉर्मेंस की हर कोई बात करता है’
हुसैन ने आगे कहा कि अगर आजम की जगह कोहली खेल रहे होते, तो हर कोई उनकी परफॉर्मेंस की बात कर रहा होता। 2018 से उनका टेस्ट में औसत करीब 68 और व्हाइट बॉल क्रिकेट में 55 का है। वह युवा हैं, एलीगेंट हैं। हर कोई फैब फोर (विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन और जो रूट) के बारे में बात करता है। यहां फैब फाइव हैं और बाबर आजम इसका हिस्सा हैं।
0