मुजफ्फरपुर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो
पत्नी व सास के साथ मारपीट के आरोप में काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने आरोपित मुकेश कुमार को पंखा टोली से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ पत्नी पायल कुमारी ने एफआईआर दर्ज कराई है।
इसमें बताया था कि आठ नवंबर को वह कमरे में थी। पति पहुंच कर उसे गाली देने लगा। विरोध करने पर मारपीट की। बचाव करने पहुंची सास के सिर पर भी रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति बराबर मारपीट करता है। वह खाना देना भी बंद कर देता है और पिता से एक लाख रुपए मांग कर लाने का दबाव बनाता है। थानेदार मो. फारुख अंसारी ने बताया, आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।