- Hindi News
- Sports
- Formula One Champion Lewis Hamilton Won The Hungarian Grand Prix For The Eighth Time To Equal Michael Schumacher’s Single venue Record
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन रिकॉर्ड 8वीं बार हंगेरियन ग्रांप्री रेस जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ।
- लुईस हैमिल्टन जर्मन ड्राइवर माइकल शूमाकर के 91 ग्रांप्री रेस जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने से 5 जीत दूर
- हैमिल्टन ने मर्सिडीज के साथी ड्राइवर वालटेरी बोटास को हराते हुए हंगेरियन ग्रांप्री में रिकॉर्ड 90वीं बार पोल पोजीशन हासिल की थी
मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन ने रविवार को 8वीं बार हंगेरियन ग्रां प्री रेस जीतकर किसी एक ट्रैक पर सबसे ज्यादा रेस जीतने के माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। दूसरे स्थान पर रेड बुल के मैक्स वेरस्टापैन और तीसरे नंबर पर मर्सिडीज के ही वोलटारी बोटास रहे।
शूमाकर ने फ्रेंच ग्रांप्री रिकॉर्ड 8 बार जीती थी। शूमाकर ने वहां 1994 में पहली जीत दर्ज की थी। वहीं, हैमिल्टन ने इस ट्रैक पर 2007 में पहली जीत दर्ज की थी।
हैमिल्टन जर्मन ड्राइवर शूमाकर की रिकॉर्ड 91वीं जीत से 5 कदम दूर
उन्होंने मर्सिडीज के साथ 2013 में अपनी पहली जीत भी यहीं हासिल की थी। हैमिल्टन के करियर की 86वीं ग्रांप्री जीत है। इस जीत के साथ ही हैमिल्टन फार्मूला वन में जर्मन ड्राइवर शूमाकर के 91 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ 5 जीत दूर हैं।
हैमिल्टन ने साथी ड्राइवर को हराकर पोल पोजीशन हासिल की थी
इससे पहले, हैमिल्टन ने शनिवार को मर्सिडीज के साथी ड्राइवर वालटेरी बोटास को .10 सेकेंड के अंतर से हराते हुए हंगेरियन ग्रांप्री के लिए पोल पोजिशन हासिल की थी। उनके फॉर्मूला-वन करियर में यह रिकॉर्ड 90वीं पोल पोजीशन थी।
0