नई दिल्ली19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- कुछ लांग टर्म इन्वेस्टमेंट पर 1,149.46 करोड़ रुपए के इंपेयरमेंट प्रॉविजन के कारण कंपनी के शुद्ध लाभ में भारी गिरावट आई
- पिछले साल की सितंबर तिमाही में एक यूनिट MVML के साथ M&M ने 1,355 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने मंगलवार को कहा कि इस कारोबारी साल की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उसका शुद्ध लाभ 88 फीसदी घटकर 162 करोड़ रुपए पर आ गया है। कंपनी ने कहा कि मुख्यत: कुछ लांग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए किए गए 1,149.46 करोड़ रुपए के इंपेयरमेंट प्रॉविजन के कारण उसके शुद्ध लाभ में भारी गिरावट आई है। M&M ने पिछले साल की समान अवधि में एक यूनिट महिंद्रा व्हीकल मैन्यूफैक्चरर्स लिमिटेड (MVML) के साथ 1,355 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
M&M ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसका रेवेन्यू बढ़कर 11,590 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,935 करोड़ रुपए था। कंपनी ने दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 21 फीसदी कम 87,332 यूनिट वाहन बेचे। ट्रैक्टर सेल्स हालांकि 31 फीसदी बढ़कर 89,597 यूनिट पर पहुंच गया।