Maharashtra Board 12th Result: Girls perform better than boys, highest passing percentage of last 3 years | लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर, पिछले 3 सालों में इस बार सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए

  • Hindi News
  • Career
  • Maharashtra Board 12th Result: Girls Perform Better Than Boys, Highest Passing Percentage Of Last 3 Years

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • 90.66% रेगुलर स्टूडेंट 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए
  • लड़कियों का पासिंग परसेंट 93.88% और लड़कों का 88.04 रहा

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 15.5 लाख स्टूडेंट्स महाराष्ट्र बोर्ड में 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए थे।  परीक्षा में शामिल हुए रेगुलर स्टूडेंट्स में से 90.66% पास हुए। वहीं लड़कियों का पासिंग परसेंट लड़कों से बेहतर रहा।

3 सालों का सबसे ज्यादा पासिंग परसेंट

12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले 15.5 लाख स्टूडेंट्स में से 14.20 लाख रेगुलर स्टूडेंट्स थे। 90.66% रेगुलर स्टूडेंट परीक्षा में पास हो गए हैं। यह पिछले तीन सालों का सबसे बेहतर पासिंग परसेंटेज है। 2019 में 12वीं का पासिंग परसेंटेज जहां 85.88% था। वहीं 2018 में 88.41% रहा था। 

इस साल भी लड़कियां अव्वल 

महाराष्ट्र बोर्ड में इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। परीक्षा में शामिल कुल छात्राओं में से 93.88% पास हुईं। वहीं कुल छात्रों में से 88.04 पास हुए।

कोंकण डिवीजन में सबसे ज्यादा स्टूडेंट पास 

पासिंग परसेंटेज के लिहाज से कोंकण डिवीजन अव्वल रहा। यहां इस साल 12वीं के कुल 95.89% स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं पुणे नंबर 2 पर है। जहां इस साल 12वीं का पासिंग परसेंट 92.5% रहा।

साइंस स्ट्रीम के सबसे ज्यादा स्टूडेंट पास 

स्ट्रीम के लिहाज से देखें तो साइंस इस बार भी टॉप पर है। साइंस स्ट्रीम के 96.83% स्टूडेंट 12वीं कक्षा में पास हुए हैें। वहीं कॉमर्स के 91.27% व आर्ट्स के 82.63% स्टूडेंट पास हुए।

यहां देख सकते हैं रिजल्ट 

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.maharashtra.gov.in और  hscresult.mkcl.org पर चेक कर सकते हैं। 

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

I-T dept disposes 7,116 assessments under first phase of faceless scrutiny

Mon Jul 20 , 2020
NEW DELHI: The Income Tax department has disposed of 7,116 cases under the first phase of faceless assessment system, an official source said. Since its launch on October 7, 2019 and implementation of first phase, faceless scrutiny assessment scheme has provided for assessment of income tax in electronic mode, where […]

You May Like