Syndrome sufferer created a new record by completing Ironman Triathlon in 16 hours 46 minutes 9 seconds | सिंड्रोम पीड़ित निकिच ने आयरनमैन ट्रायथलॉन 16 घंटे 46 मिनट 9 सेकंड में पूरी कर बनाया नया रिकाॅर्ड

  • Hindi News
  • Sports
  • Syndrome Sufferer Created A New Record By Completing Ironman Triathlon In 16 Hours 46 Minutes 9 Seconds

पनामा सिटी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के 21साल के ट्राएथलीट क्रिस निकिच ने पनामा सिटी बीच आयरनमैन पूरी की। वे आयरनमैन ट्रायथलॉन के 42 साल के इतिहास में रेस पूरी करने वाले डाउन सिंड्रोम से पीड़ित पहले खिलाड़ी हैं।

अमेरिका के 21 साल के ट्राएथलीट क्रिस निकिच ने पनामा सिटी बीच आयरनमैन पूरी की। वे आयरनमैन ट्रायथलॉन के 42 साल के इतिहास में रेस पूरी करने वाले डाउन सिंड्रोम से पीड़ित पहले खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिस ने 3.86 किमी की स्वीमिंग, 180 किमी की साइक्लिंग और 42 किमी की मैराथन पूरी करने में 16 घंटे 46 मिनट 9 सेकंड का समय लिया। उन्होंने ऑफिशियल कट ऑफ टाइम से करीब 14 मिनट कम समय लिया। उनका यह रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। क्रिस ने सुबह 5.52 पर ट्रायथलॉन शुरू की और 16 घंटे बाद खत्म की।
1000 में 1 बच्चा डाउन सिंड्रोम से पीड़ित होता है
क्रिस के पिता निक निकिच ने बताया, ‘क्रिस की आयरनमैन बनने की शुरुआत तीन साल पहले हुई थी। मैं रोजाना उसे 1% मोटिवेट करता। उसकी ट्रेनिंग पुश-अप्स से शुरू हुई थी। अगर क्रिस आयरनमैन बन सकता है तो कुछ भी कर सकता है।’ निकिच साइक्लिंग करते समय दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उनके घुटनों में मामूली चोट आई थी। उन्होंने मैराथन 6 घंटे 18 मिनट में पूरी की।
डाउन सिंड्रोम जेनेटिकल डिसऑर्डर है

डाउन सिंड्रोम जेनेटिकल डिसऑर्डर है। इसमें बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास आम बच्चों जैसा नहीं हो पाता है। ऐसे बच्चों को थायरॉयड और दिल से जुड़ी बीमारी होने की आशंका ज्यादा होती है। डाउन सिंड्रोम हर साल पैदा हुए 1000 बच्चों में से एक में होता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India revives plans to offer incentives for 6 million tonnes sugar exports

Wed Nov 11 , 2020
MUMBAI/NEW DELHI: India has revived a proposal to get sugar mills to export 6 million tonnes of the sweetener by incentivising overseas sales in the 2020-21 season, the third year in a row, as part of efforts to cut surplus stocks and prop up local prices, two government sources said. […]

You May Like