एनकाउंटर के डर से आरोपी ने कोतवाली में किया आत्मसमर्पण

बागपत। जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के बावली गांव के शिवम हत्याकांड का आरोपी मोनित अपने परिजन के साथ कोतवाली में पहुंचा और सीओ आलोक सिंह के सामने पेश होकर बोला, साहब मैं शिवम हत्याकांड का आरोपी हूं। मुझे गिरफ्तार कर लो, मुझे डर है कि कहीं पुलिस मेरा एनकाउंटर न कर दे। यह देख सीओ और अन्य लोग हैरान रह गए।

सीओ के निर्देश पर आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद आरोपी ने कोतवाली में ही सांसद प्रतिनिधि लिखी गाड़ी से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कराया। आरोपी इसी गाड़ी में बैठ कर आया था। 

उल्लेखनीय है कि नौ नवम्बर को बावली गांव में चार युवकों ने शिवम की गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी, जिसमें शिवम के भाई शुभम उर्फ बिट्टू ने बादल मोहित और अभिषेक के खिलाफ नामजद मुकदमा कराया था जबकि एक आरोपित को अज्ञात में नामजद कराया था। इसी मामले में सीओ ने बताया कि आरोपी ने एनकाउंटर के भय से कोतवाली में आत्मसमर्पण किया है। वह किस गाड़ी में आया बैठकर आया है। इसकी जांच की जाएगी। आरोपी की निशानदेही से गाड़ी से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।

यह खबर भी पढ़े: संजय दत्त दुबई में परिवार के साथ मनाएंगे दिवाली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ipl 2020 final mi vs dc Ishaan Kishan of Bihar became the new Sixer King of IPL, Yuvraj said - very special player in making | नए सिक्सर किंग बने बिहार के ईशान किशन, युवराज ने कहा- ये है आने वाले समय का बड़ा प्लेयर

Wed Nov 11 , 2020
नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक ईशान किशन अपना आदर्श महेंद्र सिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट को मानते हैं। मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी बार IPL ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। टीम के लिए 22 साल के ईशान किशन सबसे ज्यादा 516 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने टूर्नामेंट में […]