सुकमा। जिले के तोंगपाल सगुनघाट में शराब के नशे में धुत शांति के पिता दुलाराम घर पहुंचकर सहपरिवार को गाली गलौच करने लगा जिससे दुखी होकर शांति ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका शांति के पिता दूलाराम के शराब के नशे में आए दिन सभी को गाली गलौच करता था। इससे शांति नाराज हो कर घर से निकलकर कहीं चली गई। जिसके बाद पिता अपने बेटे को गाली देना शुरू कर दिया। अगले दिन मृतिका का भाई बाड़ी में इमली के पेड़ पर शांति को उसके दुप्पटे से फांसी में लटकता पाया।
आत्महत्या करने की रिपोर्ट कोसाराम मरकाम, हरीश मरकाम, हड़मा राम मांडवी (सरपंच) के द्वारा तोंगपाल थाना में सोमवार को एसआई भीमसेन भारती के उपस्थिति में दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।
यह खबर भी पढ़े: सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘आचार्य’ का मोशन पोस्टर रिलीज, साल 2021 में होगी रिलीज
यह खबर भी पढ़े: The Batman का ट्रेलर हुआ रिलीज, ‘बैटमैन’ को चैलेंज देता नजर आएगा नया विलेन