Bihar: Patna Car rider killed, bullet on the back of the head pierced | कार के पिछले शीशे और सीट को भेदकर सिर के पीछे लगी गोली, बीच सड़क पर कार छोड़ ड्राइवर फरार

पटना6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गोली लगने से कार का पिछला सीसा टूट गया था।

  • पुलिस पहुंची और कार के अंदर झांककर देखा तो पाया कि कार में ड्राइवर नहीं था
  • कार की पिछली सीट पर एक व्यक्ति औंधा पड़ा था, उसका सिर खून से सना था

राजधानी पटना में शुक्रवार की शाम कार सवार एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना खगौल की है। मृतक का नाम राजा बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दी है। पुलिस को शव खगौल थाना क्षेत्र के लखपर में मिला।

फरार है कार का ड्राइवर
खगौल थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक कार दानापुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर की ओर बने आरओबी के पास बीच सड़क पर खड़ी है। कार जहां खड़ी थी, वहां पुल पर चढ़ने के लिए बनी सड़क खतरनाक हालत में है। कार वहां फंस गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और कार के अंदर झांककर देखा तो पाया कि कार में ड्राइवर नहीं था।

मृतक राजा मोकामा का रहने वाला बताया जा रहा है।

मृतक राजा मोकामा का रहने वाला बताया जा रहा है।

कार की पिछली सीट पर एक व्यक्ति औंधा पड़ा था। उसका सिर खून से सना था और खून कार की फर्श पर भी फैल गया था। इसके बाद पुलिस के जवानों ने कार के दरवाजे को खोला और शव को बाहर निकाला। मृतक के सिर में पीछे से गोली लगी थी। हत्यारे द्वारा चलाई गई गोली कार के पिछले शीशे और सीट को भेदते हुए मृतक को लगी थी।

पुलिस कार के ड्राइवर की तलाश में लग गई है। मृतक के परिजनों से ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक राजा मोकामा का रहने वाला बताया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Star Trek’s Zachary Quinto Gives Realistic Update About Possible Fourth Movie

Sat Oct 3 , 2020
Since the release of Star Trek Beyond there’s been a number of unexpected asteroids in the way of the big-screen franchising returning to theaters. For one, the Star Trek family suffered the loss of Leonard Nimoy and Anton Yelchin in the matter of a year. On the development side of […]

You May Like