- Hindi News
- Career
- Achieved Goals Without Any Coaching Or Tuition, Hanshika Lakhotia And Honey Patel Scored More Than 95% Marks With The Support Of Self Study And Their Parents
4 दिन पहले
- कॉपी लिंक

- इस बार 93.31% लड़कियां पास हुई जबकि लड़कों का रिजल्ट पिछले साल की तरह 90.14% ही रहा
- 12वीं की ही तरह 10वीं में त्रिवेंद्रम पहले जबकि दूसरे पर चेन्नई और तीसरे पर बेंगलुरु रहा
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने बुधवार दोपहर 10वीं क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस साल परीक्षा में कुल 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। कोरोना की वजह से रद्द हुई परीक्षा के चलते इस साल बोर्ड ने बिना मेरिट लिस्ट और टॉपर्स के नाम के ही रिजल्ट जारी किया है।
वहीं, लगातार तीसरे साल लड़कों को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर लड़कियों ने 93.31 फीसदी के साथ बाजी मार ली है। इन्हीं में से है वडोदरा और कोल्हापुर विबग्योर स्कूल में पढ़ने वाली हनी पटेल और हंसिका लखोटिया, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन की मदद के मेहनत से अपना लक्ष्य हासिल किया।

माता-पिता के साथ हनी पटेल
माता-पिता और दादा- दादी हैं इंस्पिरेशन
वड़ोदरा की रहने वाली हनी पटेल ने इस साल 10वीं में अपनी मेहनत और लगन के दम पर 97.17% अंक हासिल किए। वह बताती है कि अपनी सफलता पर उन्हें काफी गर्व और खुशी महसूस हो रही है। दरअसल, हनी ने यह अंक बिना किसी कोचिंग की मदद के हासिल किए हैं। अपने माता-पिता और दादा- दादी को अपनी इंस्पिरेशन बताने वाली हनी आईआईटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं।

परिवार के साथ रिजल्ट का जश्न मनाती हंसिका लखोटिया
सेल्फ स्टडी से अचीव किया गोल
कोल्हापुर की हंसिका लखोटिया ने सीबीएसई 10वीं में 98.4% अंक हासिल किए हैं। हंसिका बताती है कि वह कभी किसी कोचिंग या ट्यूटर के पास नहीं गई। उन्होंने सेल्फ स्टडी के दम पर इतने अच्छे अंक पाए हैं। अपने रिजल्ट के बारे में बताते हुए हंसिका ने कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि वह इतने अंक ला पाएंगी। हालांकि, वह अपने रिजल्ट से बेहद खुश है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने माता-पिता, टीचर्स और दोस्तों को देती हैं। हंसिका भविष्य में यूपीएससी की तैयारी कर देश की सेवा करना चाहती हैं।
0