लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Thu, 12 Nov 2020 12:40 PM IST
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दुनिया के कई देश फिर से लॉकडाउन की ओर अग्रसर हो रहे हैं। ब्रिटेन, इटली, स्पेन जैसे यूरोपीय देशों में फिर से पाबंदियां लागू कर दी गई है। वहीं, दूसरी ओर भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन देश में रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर भी तेजी से बढ़ी है। कोरोना वैक्सीन से भी हम बस कुछ ही कदम पीछे हैं। कोवैक्सिन और कोविशील्ड समेत कई वैक्सीन कैंडिडेट्स अंतिम चरणों के ट्रायल से गुजर रही है। कोरोना के इलाज के लिए कई थेरेपी पर भी शोध हो रहे हैं। इसी कड़ी में अहमदाबाद की फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने अच्छी खबर दी है।