- Hindi News
- Sports
- Badminton World Federation Will Appoint 30% Women Members For Gender Equality BWF President Term News Updates
18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) की ऑनलाइन वार्षिक आम सभा (एजीएम) में सदस्यों ने संविधान में बदलाव को स्वीकृति दे दी। -फाइल फोटो
- बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) काउंसिल में हर महाद्वीप से एक प्रतिनिधि चुना जाना जरुरी
- ऑनलाइन मीटिंग में सदस्यों ने संविधान में बदलाव को मंजूरी दी, जियोग्राफिकल और जेंडर रिप्रजेंटेशन भी लागू होगा
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने अध्यक्ष पद का कार्यकाल 4 बार के लिए सीमित कर दिया है। साथ ही काउंसिल में जेंडर इक्विलिटी के लिए 30% महिला सदस्यों की नियुक्ति को भी स्वीकृति दे दी। बीडब्ल्यूएफ ने वार्षिक आम सभा (एजीएम) में ये फैसले लिए।
ऑनलाइन एजीएम के दौरान सदस्यों ने संविधान में बदलाव को स्वीकृति दे दी। एजीएम में फैसला लिया गया कि जियोग्राफिकल और जेंडर रिप्रजेंटेशन को लागू किया जाएगा।
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के फैसले के बाद निर्णय लिया गया
अब बीडब्ल्यूएफ काउंसिल में हर महाद्वीप से एक प्रतिनिधि चुना जाना अनिवार्य है। यह फैसला हाल ही में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के उस निर्णय के बाद लिया गया है, जिसमें आईओसी ने नेशनल कमेटी को आदेश दिए थे कि 2020 के अंत तक डिसिजन मेकिंग पदों पर जेंडर इक्विलिटी की जाए।
0