रतलाम। पुलिस ने आंखों में मिर्ची झोंककर बेग लूटने तथा लूटने के प्रयास की दोनों घटनाओं के आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह घटना प्रतापनगर रेलवे ब्रीज पर घटित हुई थी। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर आठ लाख पचास हजार रुपये जब्त भी कर लिए हैं।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जितेन्द्र पुत्र मोहनलाल जैन कृषि उपज मंडी में व्यापारी राजेश बम्बोरिया के लिए मुनिम का कार्य करते हैं। वह गत 27 अक्टूबर को अपने मित्र कीर्ति शर्मा के साथ एचडीएफसी बैंक से किसानों को भुगतान करने के लिए नगद राशि लेकर बैंक से मंडी की ओर आ रहे थे, तभी रास्ते में प्रतापनगर ब्रिज पर फरियादी की आंखों में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मिर्ची डालकर लूटने का प्रयास किया, किन्तु वे सफल नहीं हुए। उन्होंने लूटेरों से प्रतिरोध किया और आवाज लगाई, जिससे आरोपित भाग गए।
इसी प्रकार एक अन्य घटना गत 07 नवम्बर को हुई। कृषि उपज मंडी रतलाम में महादेव ट्रेडर्स के मुनिम अशोक पुत्र नंदकिशोर जायसवाल निवासी रत्नेश्वर रोड़ करीब दिन दो बजे आईडीएफसी बैंक से 9 लाख रुपये निकालकर किसानों को भुगतान करने हेतु ले जा रहे थे कि रास्ते में प्रतापनगर ओव्हरब्रिज पर स्कूटी पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आंख में मिर्ची डालकर फरियादी के पास से 9 लाख रुपये लूट लिए। जिस पर थाना स्टेशन रोड़ ने धारा 392 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों घटनाओं में समानता को देखते हुए आशंका में किसी गिरोह का हाथ होने की आशंका थी। इसिलए शहर की सीमा की नाकेबंदी और सघन वाहन चैकिंग जैसे कदम उठाए गए। इसके पूर्व एक टीम का भी गठन किया गया, जिसे इस अभियान में लगाया गया। मुखबिर तंत्र और अन्य सूत्रों के आधार पर विभिन्न जगह दबिश दी गई, जिसमें आरोपित सूरज (23) पुत्र देवीसिंह राणावत निवासी ओसवाल नगर रतलाम व मोंटी पुत्र संजय गेहलोत निवासी टाटानगर द्वारा यह घटना घटित किया जाना पाया गया। आरोपि सूरज को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, जिससे लूट की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों घटना घटित करना स्वीकार किया तथा लूट की कुल 12 हजार की राशि जब्त की गई।
आरोपित ने पूछताछ में बताया कि कीर्ति शर्मा नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर लूट करने की योजना बनाई थी। कीर्ति शर्मा कृषि उपज मंडी में पहले कार्य करता था। उसे मंडी के व्यापारियों के मुनिम की जानकारी दी। रुपये का लेन-देन करने वालों की सूचना दिया करता था। सूचना के उपरांत आरोपित सूरज अपने मित्र मोंटी गेहलोत के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
घटना में और तथ्यों की जानकारी मिलने व आरोपितों का पता चलने पर टीम बनाकर दबिश दी गई व कीर्ति शर्मा को गिरफ्तार किया गया, जिसने अपने मित्र दीपक पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी लक्ष्मीनारायण नगर के साथ मिलकर लूट की राशि को गोदाम में छुपा कर रखा था जो आरोपित कीर्ति शर्मा से लूट की एक लाख पिच्चौतर हजार रुपये की राशि व आरोपित दीपक शर्मा से छ: लाख पचास हजार की राशि को जब्त किया गया। अन्य स्थान पर दबिश देकर आरोपित मोंटी गेहलोत को गिरफ्तार किया गया, जिससे लूट की तेरह हजार रुपये की राशि जप्त की गई।
इन प्रकरणों में अभी तक चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया तथा लूट की कुल राशि आठ लाख पचास हजार रुपये, व बिना नंबर की स्कूटी भी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपितों में 23 वर्षीय सूरज राणावत, 22 वर्षीय कीर्ति शर्मा, 23 वर्षीय दीपक शर्मा और 23 वर्षीय मोंटी गेहलोत है। इनका अपराधिक रिकार्ड भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है।
यह खबर भी पढ़े: धन्वंतरि जयंती पर अर्थ के साथ अच्छे स्वास्थ्य का लें संकल्प: योगी आदित्यनाथ