फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने बुधवार वांछित शातिर लुटेरे को सोने के आभूषण व तमंचा सहित गिरफ्तार किया है। जबकि चार लुटेरे भागने में सफल हो गये। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।
थाना रामगढ़ प्रभारी अनूप कुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे, तभी उन्होंने मुखबिर की सूचना पर लूट की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त आमिर पुत्र शफी मौहम्मद निवासी रहमानिया स्कूल के पास हबीवगंज रामगढ़ को लालपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से एक सोने का हार व एक तमंचा व कारतूस बरामद किये है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये लुटेरे का आपराधिक इतिहास है। इसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने इसके फरार साथियों के नाम शहनवाज उर्फ भईया पुत्र शमशाद, लल्ला पुत्र फैयाज, बाबर उर्फ मुन्ना पुत्र अली मौहम्मद व नाजिम पुत्र यामीन निवासीहबीबगंज रामगढ़ बताये है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा है।
यह खबर भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती पर FIR दर्ज होने के बाद सुशांत की बहन का आया ये रिएक्शन
यह खबर भी पढ़े: सुशांत सुसाइड केस: रिया चक्रवर्ती ने संजय और सलमान के रह चुके वकील से मांगी मदद