लूट के आभूषण व तमंचा सहित शातिर लुटेरा गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने बुधवार वांछित शातिर लुटेरे को सोने के आभूषण व तमंचा सहित गिरफ्तार किया है। जबकि चार लुटेरे भागने में सफल हो गये। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।

थाना रामगढ़ प्रभारी अनूप कुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे, तभी उन्होंने मुखबिर की सूचना पर लूट की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त आमिर पुत्र शफी मौहम्मद निवासी रहमानिया स्कूल के पास हबीवगंज रामगढ़ को लालपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से एक सोने का हार व एक तमंचा व कारतूस बरामद किये है। 

पुलिस के अनुसार पकड़े गये लुटेरे का आपराधिक इतिहास है। इसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने इसके फरार साथियों के नाम शहनवाज उर्फ भईया पुत्र शमशाद, लल्ला पुत्र फैयाज, बाबर उर्फ मुन्ना पुत्र अली मौहम्मद व नाजिम पुत्र यामीन निवासीहबीबगंज रामगढ़ बताये है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा है।

यह खबर भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती पर FIR दर्ज होने के बाद सुशांत की बहन का आया ये रिएक्शन

यह खबर भी पढ़े: सुशांत सुसाइड केस: रिया चक्रवर्ती ने संजय और सलमान के रह चुके वकील से मांगी मदद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Coronavirus pandemic has forced the former captain of the Indian wheelchair cricket team to take up a menial job in order to make ends meet. | भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पत्थर तोड़कर अपना परिवार पाल रहे, सरकार से कहा- मुझे योग्यता के मुताबिक नौकरी दें

Wed Jul 29 , 2020
Hindi News Sports Cricket Coronavirus Pandemic Has Forced The Former Captain Of The Indian Wheelchair Cricket Team To Take Up A Menial Job In Order To Make Ends Meet. एक दिन पहले राजेंद्र सिंह धामी अभी उत्तरखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं। व्हीलचेयर क्रिकेटर राजेंद्र सिंह ने कहा- […]