Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पटना5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एसकेएमसीएच में हंगामा करते मृतकों के परिजन।
- घटना कोपा थाना क्षेत्र की, जहां शुक्रवार को शव बरामद हुआ
- परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बिहार के बड़े अस्पतालों में एक मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में शुक्रवार की देर शाम जमकर बवाल हुआ है। वजह जमीन विवाद में हत्या का एक मामला है। घटना जिले के औराई बाजार में हुई थी। यहां दस धूर जमीन पर मकान बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। यही विवाद आज खूनखराबे तक पहुंच गया, जिसमें कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक पक्ष के दो घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया जा रहा था, जिनकी रास्ते में ही मौत हो गई थी। बाद में इसी अस्पताल में दूसरे पक्ष के एक घायल व्यक्ति को भी इलाज के लिए लाया गया था, जिसे देखते ही पहले पक्ष वाले भड़क गए। हंगामा बढ़ा और अस्पताल परिसर कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में बदल गया। बाद में अस्पताल के ही सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
छपरा में आलू व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या
छपरा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को अपराधियों ने चाकू गोदकर दो व्यवसायियों की हत्या कर दी। वारदात से जिले के व्यवसायी वर्ग में दहशत का माहौल है। पहला मामला रामनगर चौखड़ा गांव का है, जहां आलू व्यवसायी को अपराधियों ने निशाना बनाया। वहीं दूसरी घटना टाउन थाना क्षेत्र की है जहां अपराधियों ने एक अन्य व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या कर दी।
जिले के रामनगर चौखड़ा गांव में अपराधियों ने एक व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या कर दी और शव को चंवर में फेंक दिया। घटना कोपा थाना क्षेत्र की है, जहां गुरुवार देर रात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार की सुबह शव को बरामद किया गया है। मृतक की पहचान चौखड़ा गांव के संजय कुमार साह के रूप में की गई है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अभी तक प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई है।
गुरुवार को जब वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे तभी अपराधियों ने निशाना बनाया। पहले बाइक लूटी, उसके बाद चाकू गोद-गोदकर व्यवसायी की हत्या कर दी। सुबह शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। जिले में बढ़ते अपराध और पुलिस की निष्क्रियता के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने बताया कि जिले में व्यवसायियों से लूट-पाट और हत्या की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं, बावजूद इसके पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
हत्या कर शव को चंवर में फेंका
संजय कुमार शाह की दुकान जलालपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा बाजार के पास है। वह आलू के थोक व्यवसाय का कारोबार करते हैं । गुरुवार की देर शाम जब वह अपनी दुकान बंद करके घर वापस लौट रहे थे, उसी दौरान अपराधियों ने बाइक लूट ली। इसके बाद चाकू गोदकर हत्या कर दी और शव को रामनगर चौखड़ा व बड़का गांव के बीच एक चंवर में फेंक दिया। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटे तो, परिजनों ने खोजबीन शुरू की। रात भर परिजन उनकी तलाश करते रहे, लेकिन उनका शव शुक्रवार की सुबह मिला। रात में पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह में चंवर से व्यवसायी का शव मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। इस घटना के कारण लोगों में काफी आक्रोश है । परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
छपरा में ही टाउन थाना क्षेत्र में एक और व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या की खबर है। जिला में चाकू गोदकर हत्या करने का लगातार दूसरा मामला है, जिसके कारण व्यवसायी वर्ग में दहशत फैल गई है। आक्रोशित लोगों ने अपराध और पुलिस की लचर व्यवस्था के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
बक्सर में युवक की हत्या कर बगीचे में फेंका
इधर, बक्सर के हरखाही मठिया में अपराधियों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र की है, जहां युवक का शव शुक्रवार को गांव से आधा किलोमीटर दूर एक बगीचे में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया चाकू से 20-25 बार वार किया गया है। युवक गुरुवार के शाम से ही लापता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी ने फोन कर के बुलाया था, जिसके बाद परिजन उसे ढूंढ रहे थे।
गुमशुदा मासूम का शव स्कूल में मिला
सीवान के आंदर में राजकीय मध्य विद्यालय के पीछे एक शौचालय में पांचवीं कक्षा के छात्र के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। 5 दिन पहले परिवार वालों ने मासूम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी। हत्या के कारणों के बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। वह बचपन से ही अपनी नानी के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था।