Bihar: Trains started operating on Darbhanga-Samastipur rail section, operations were interrupted due to floods  , Patna News in Hindi




पटना। बिहार के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर बाढ़ के कारण करीब एक महीने से बाधित ट्रेनों का परिचालन फिर से प्रारंभ कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम से इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पुर्नबहाल कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह माल गाड़ी का स्पीड ट्रायल किया गया था।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के कई स्थानों पर रेल पटरी के पास बाढ का पानी आने के कारण 24 जुलाई से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था।
कुमार ने बताया कि पूर्व में अधिसूचित ट्रेनें अब अपने नियमित मार्ग से होकर चलेगी। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को अमृतसर से खुलकर 22 अगस्त को जयनगर पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 04674 अमृतसर- जयनगर स्पेशल अब अपने नियमित मार्ग से चलकर जयनगर तक जाएगी।
इसी तरह 20 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलकर 22 अगस्त को दरभंगा पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल अब अपने नियमित मार्ग से चलकर दरभंगा तक जाएगी।
इसके साथ ही 22 अगस्त को दरभंगा से खुलने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, गाड़ी संख्या 01062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल, 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल एवं जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 04673 जयनगर- अमृतसर स्पेशल भी अपने निर्धारित मार्ग से होकर चलेगी।
उल्लेखनीय है कि बिहार में बाढ़ से 16 जिलों की 81 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित है।
–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


Web Title-Bihar: Trains started operating on Darbhanga-Samastipur rail section, operations were interrupted due to floods  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tony Stark's MCU Iron Man Suits, Ranked

Sun Aug 23 , 2020
3. Mark L (Avengers: Infinity War) I, on the other hand, favor the one with nanotechnology over either of those. Not only does this Iron Man armor, introduced in Avengers: Infinity War, blow Tony Stark’s “Suitcase Suit” out of the water in portability (conveniently housed in a detachable unit he […]

You May Like