न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Sat, 14 Nov 2020 03:37 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा, हमारे नेता जीतन राम माझी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है। हम उनके साथ थे, हैं और हमेशा रहेंगे।
गौरतलब है कि माझी अगस्त में एनडीए का साथ छोड़कर राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल हुए थे, लेकिन कुछ दिनों के बाद एनडीए में वापस लौट आये थे।
कभी नहीं कहा कि बिहार में हार नेतृत्व की वजह से हुई: अनवर
कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने शुक्रवार को अपने पूर्व में दिए बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं बोला कि बिहार में हार पार्टी नेतृत्व के कारण हुई। अनवर ने कहा, हमने सिर्फ हार की समीक्षा करने की बात की थी। मैं बिहार से हूं, साथ ही कांग्रेस का महासचिव भी इसलिए मैंने खुद हार की जिम्मेदारी ली थी।
अनवर ने कहा, हम चुनाव नतीजों को नजरंदाज नहीं कर रहे। इसकी समीक्षा की जाएगी कि हमारा प्रदर्शन खराब कैसे रहा ताकि भविष्य के चुनावों में नतीजे सुधर सकें। अनवर ने एक दिन पहले ट्वीट किया था कि कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की वजह से महागठबंधन सरकार बनाने से चूक गया।
जातीय समीकरण साधने पर जोर
इस बीच चर्चा है कि भाजपा इस बार किसी ओबीसी या दलित को डिप्टी सीएम बना सकती है। हालांकि यह अभी तय नहीं कि सुशील मोदी की जगह नया डिप्टी सीएम बनाया जाएगा या उत्तर प्रदेश की तर्ज पर दो डिप्टी सीएम होंगे। डिप्टी सीएम पद पर संघ से करीबी रखने वाले कामेश्वर चौपाल का नाम सबसे आगे माना जा रहा है।
वहीं, चकई से निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिया है। सुमित पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे हैं। दरअसल, भाजपा इसके जरिये जातीय समीकरण साधना चाहती है।