khaskhabar.com : मंगलवार, 21 जुलाई 2020 2:53 PM
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण लगी आग से झुलसकर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक, ग्वालगांव निवासी अखिलेश यादव के घर में सोमवार की रात खाना बन रहा था, इसी क्रम में सिलेंडर में गैस रिसाव के कारण आग लग गई। शोर सुनकर सभी लोग खाना बनने वाले स्थान की ओर ही दौड़ गए, जिससे सभी लोग आग की चपेट में आ गए।
इस घटना में तीन वर्षीय बच्ची प्रीति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शेष लोगों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में और चार लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में प्रीति, पिंटु कुमार, गगन, बॉबी कुमारी व प्रियांशु शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दो अन्य जख्मी लोगों की स्थिति अभी चिंताजनक बनी हुई है।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-5 dead in domestic gas cylinder fire in Bihar