चावल के कट्टों के बीच छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही 175 कार्टन शराब बरामद

पाली। रास थाना पुलिस ने शुक्रवार रात नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक की तलाशी में अवैध तरीके से गुजरात ले जाई जा रही 175 कर्टन हरियाणा निर्मित शराब जब्त की है। अवैध तरीके से शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने 1 आरोपित को गिरफ्तार किया है। 

मुखबिर की इत्तला पर क्षेत्र के रिया आलनियावास तिराहा कुडक़ी में नाकाबंदी के दौरान आरजे 02 जीए 5107 में चावल के 240 कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही शराब बरामदगी के साथ आरोपित सरजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से जानकारी मिली थी कुछ लोग इस रास्ते से होकर हरियाणा निर्मित शराब गुजरात ले जा रहे हैं। इस पर कुडक़ी के रिया आलनियावास तिराहा पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक ट्रक आरजे 02 जीए 5107 की तलाशी ली गई। 

इस दौरान चावल के 240 कट्टों के नीचे छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही अवैध हरियाणा निर्मित शराब के कुल 175 कर्टन बरामद कर आरोपित सरजीत सिंह (38) पुत्र पृथ्वी सिंह राजपूत निवासी मानपुरा पुलिस थाना पीलवा जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एक आरोपित विमल कुमार पुत्र जुगराज प्रजापत निवासी सरदार सिंह की ढाणी रोड गांधी नगर किशनगढ़ (अजमेर) फरार हैं, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: Happy diwali,14 नवम्बर: जानिए, आज के पेट्रोल-डीजल का भाव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rahul Dravid idea of T20 cricket becoming a part of Olympic Games news updates | द्रविड़ ने कहा- टी-20 ओलिंपिक में शामिल हो, यह फॉर्मेट 75 देशों में खेला जाता है

Sat Nov 14 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 29 मिनट पहले कॉपी लिंक राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 13288 और 344 वनडे में 10889 रन बनाए हैं। उन्होंने एक टी-20 में 31 रन बनाए। द्रविड़ के नाम IPL के 89 मैच में 2174 […]