प्रेमी को घर में बुलाकर कर दी हत्या, कार्यवाही में जुटी पुलिस

उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली के डेरा पीपरखेड़ा गांव में शुक्रवार रात खेत की देखभाल करने निकला पूर्व प्रधान के देवर महिला मित्र के बुलाने पर उसके घर पहुंच गया। प्रेमिका के परिजनों ने कमरे में बंद कर उसको मार डाला। पुलिस ने मृतक के परिजनों को बगैर सूचना दिए शव जिला अस्पताल भेज दिया, जिससे परिजनों और ग्रामीणों में रोष है।

पीपरखेड़ा गैर एहतमाली की पूर्व प्रधान राजकुमारी का 22 वर्षीय देवर विजय निषाद रात करीब नौ बजे गुलाब के फूलों की रखवाली करने खेतों पर गया था। परिजनों के मुताबिक वह हर रोज रात 11 से 12 बजे के बीच वापस घर आ जाता था लेकिन कल वापस नहीं आया तो चिंता हुई। ग्रामीणों के अनुसार पड़ोस के गांव के रहने वाली युवती से विजय की दोस्ती थी। रात युवती के बुलाने पर वह उसके घर पहुंच गया। युवती के परिजनों ने उसे कमरे में बंद कर पीट-पीट कर मार डाला। 

उधर,घटना को अंजाम देने के बाद उन्हीं लोगों ने जाजमऊ चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस, परिजनों को बिना बताए युवक का शव जिला अस्पताल ले गई। सुबह परिजनों को उसकी हत्या की जानकारी हुई। पुलिस ने आरोपित परिवार के 5 लोगों को हिरासत में लिया है।

सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या कैसे हुई,स्थित साफ होगी।

यह खबर भी पढ़े: Hathras Gangrape: हाथरस मामले में SP-DSP- इंस्पेक्टर समेत पांच सस्पेंड

यह खबर भी पढ़े: ​​​​भारत​ और बांग्लादेश की नौसेनाएं ​​बंगाल की उत्तरी खाड़ी में ​​​करेंगी द्विपक्षीय अभ्यास



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hand-writing children have more ability to learn and remember than computer users | कम्प्यूटर इस्तेमाल करने वालों की तुलना में हाथ से लिखने वाले बच्चों की सीखने और याद करने की क्षमता ज्यादा, लिखावट को सुंदर बनाने के लिए ये 10 टिप्स याद रखें

Sat Oct 3 , 2020
Hindi News Happylife Hand writing Children Have More Ability To Learn And Remember Than Computer Users 14 मिनट पहले कॉपी लिंक पेन-पेपर इस्तेमाल करने पर दिमाग के सेंसरी-मोटर हिस्से में एक्टिविटी बढ़ती और ध्यान केंद्रित करना आसान होता है अमेरिका की नॉर्वेगियन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की टीम ने […]