FA Cup Final Arsenal vs Chelsea beat Manchester United in Semi-finals England Football Tournament News Updates | चेल्सी ने सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराया, फाइनल में 1 अगस्त को रिकॉर्ड 13 बार की चैम्पियन आर्सेनल से मुकाबला

  • Hindi News
  • Sports
  • FA Cup Final Arsenal Vs Chelsea Beat Manchester United In Semi finals England Football Tournament News Updates

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जीत के बाद जश्न मनाते चेल्सी के खिलाड़ी। एफए कप में सभी खिलाड़ी अपनी टी-शर्ट पर रंगभेद के खिलाफ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो लगाकर खेल रहे हैं।

  • एफए कप के पहले सेमीफाइनल में आर्सेनल ने मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराया
  • दूसरे सेमीफाइनल में रविवार को चेल्सी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड पर 3-1 से जीत दर्ज की

इंग्लिश फुटबॉल टूर्नामेंट एफए कप का फाइनल मुकाबला 1 अगस्त को आर्सेनल और चेल्सी के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में रविवार को चेल्सी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-1 से हरा दिया है। इससे पहले शनिवार को आर्सेनल ने पहले सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से शिकस्त दी थी।

आर्सेनल ने अब तक सबसे ज्यादा 13 बार यह खिताब अपने नाम किया है। उसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 12 बार यह खिताब जीता है। जबकि चेल्सी और टॉटनहम ने 8-8 बार चैम्पियन बने हैं।

दोनों टीमों के बीच तीसरी बार फाइनल
आर्सेनल और चेल्सी के बीच एफए कप के फाइनल में यह तीसरी बार मुकाबला होगा। इससे पहले दोनों टीमें 2002 और 2017 में भी फाइनल खेल चुकी हैं। दोनों ही बार आर्सेनल ने जीत दर्ज की, लेकिन इस बार चेल्सी 9वीं बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

आर्सनल रिकॉर्ड 21वीं बार एफए कप के फाइनल में
आर्सनल ने रिकॉर्ड 21वीं बार एफए कप के फाइनल में जगह बनाई है। आर्सनल रिकॉर्ड 13 बार का चैंपियन है। पहले हाफ में आर्सनल ने गोल कर सिटी पर दबाव बना दिया। ऑबामेयांग 2015 के बाद वेंबले में दो गोल करने वाले आर्सनल के पहले खिलाड़ी बने। यह आर्सनल की मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ लगातार 7 हार के बाद पहली जीत रही। आर्सनल के कोच मिकेल अर्तेता पहले सिटी के असिस्टेंट मैनेजर थे। वहीं, चेल्सी ने टूर्नामेंट के फाइनल में 14वीं बार जगह बनाई है।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IIT Admission 2020| There will no change in the syllabus of IIT JEE Advanced, IIT Delhi denied the news going viral by tweeting | जेईई एडवांस के सिलेबस में नहीं होगा किसी भी तरह का बदलाव, IIT दिल्ली ने ट्वीट कर वायरल हो रही खबरों का किया खंडन

Mon Jul 20 , 2020
Hindi News Career IIT Admission 2020| There Will No Change In The Syllabus Of IIT JEE Advanced, IIT Delhi Denied The News Going Viral By Tweeting एक घंटा पहले कॉपी लिंक कोरोना की वजह से मई और जुलाई में स्थगित हुई परीक्षा अब 27 सितंबर को होगी आयोजित इस साल […]

You May Like