- Hindi News
- Sports
- FA Cup Final Arsenal Vs Chelsea Beat Manchester United In Semi finals England Football Tournament News Updates
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जीत के बाद जश्न मनाते चेल्सी के खिलाड़ी। एफए कप में सभी खिलाड़ी अपनी टी-शर्ट पर रंगभेद के खिलाफ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो लगाकर खेल रहे हैं।
- एफए कप के पहले सेमीफाइनल में आर्सेनल ने मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराया
- दूसरे सेमीफाइनल में रविवार को चेल्सी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड पर 3-1 से जीत दर्ज की
इंग्लिश फुटबॉल टूर्नामेंट एफए कप का फाइनल मुकाबला 1 अगस्त को आर्सेनल और चेल्सी के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में रविवार को चेल्सी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-1 से हरा दिया है। इससे पहले शनिवार को आर्सेनल ने पहले सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से शिकस्त दी थी।
आर्सेनल ने अब तक सबसे ज्यादा 13 बार यह खिताब अपने नाम किया है। उसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 12 बार यह खिताब जीता है। जबकि चेल्सी और टॉटनहम ने 8-8 बार चैम्पियन बने हैं।
दोनों टीमों के बीच तीसरी बार फाइनल
आर्सेनल और चेल्सी के बीच एफए कप के फाइनल में यह तीसरी बार मुकाबला होगा। इससे पहले दोनों टीमें 2002 और 2017 में भी फाइनल खेल चुकी हैं। दोनों ही बार आर्सेनल ने जीत दर्ज की, लेकिन इस बार चेल्सी 9वीं बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
18 – No player has scored more goals in all competitions for Frank Lampard in his managerial career than Mason Mount (18). Entrusted. pic.twitter.com/BWjqgi5t06
— OptaJoe (@OptaJoe) July 19, 2020
आर्सनल रिकॉर्ड 21वीं बार एफए कप के फाइनल में
आर्सनल ने रिकॉर्ड 21वीं बार एफए कप के फाइनल में जगह बनाई है। आर्सनल रिकॉर्ड 13 बार का चैंपियन है। पहले हाफ में आर्सनल ने गोल कर सिटी पर दबाव बना दिया। ऑबामेयांग 2015 के बाद वेंबले में दो गोल करने वाले आर्सनल के पहले खिलाड़ी बने। यह आर्सनल की मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ लगातार 7 हार के बाद पहली जीत रही। आर्सनल के कोच मिकेल अर्तेता पहले सिटी के असिस्टेंट मैनेजर थे। वहीं, चेल्सी ने टूर्नामेंट के फाइनल में 14वीं बार जगह बनाई है।
14 – Chelsea have reached their 14th FA Cup final; indeed, only Arsenal (21 including 2019-20) and Manchester United (20) will have made the final on more occasions than the Blues.
Triumphant. #MNUCHE pic.twitter.com/HEXxw4YduE— OptaJoe (@OptaJoe) July 19, 2020
0