Lewis Hamilton said- winning 7 times is unimaginable; Sebastian Vettel said – Hamilton is the greatest Formul-1 driver of our era | हैमिल्टन ने कहा- 7 बार जीतना अकल्पनीय; सेबेस्टियन बोले- हैमिल्टन हमारे युग के महानतम F-1 ड्राइवर

  • Hindi News
  • Sports
  • Lewis Hamilton Said Winning 7 Times Is Unimaginable; Sebastian Vettel Said Hamilton Is The Greatest Formul 1 Driver Of Our Era

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अंकारा18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हैमिल्टन ने जीतने के बाद कहा- असंभव सपने देखना और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत जरूरी है।

लुइस हैमिल्टन ने 7 बार फॉर्मूला-1 चैम्पियनशिप जीतकर माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। चैम्पियनशिप जीतने के बाद हैमिल्टन ने कहा कि 1-2 बार वर्ल्ड चैम्पियन बनना कठिन है। 7 बार जीतना अकल्पनीय है। असंभव सपने देखना और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत जरूरी है। वहीं, 4 बार के वर्ल्ड चैम्पियन सेबेस्टियन वेटेल ने हैमिल्टन को इस युग का महानतम फॉर्मूला-1 ड्राइवर कहा है।

ये जीत उनके लिए जो मुश्किल सपने देखते हैं

हैमिल्टन ने कहा कि जब आप इतने बेहतरीन ग्रुप के साथ काम करते हो और एकदूसरे पर भरोसा करते हो, तो आप कोई भी जीत हासिल कर सकते हो। उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि यह बस एक शुरुआत है। मैं सभी को शुक्रिया कहना चाहूंगा। यह जीत उन लोगों के लिए है, जो असंभव सपने देखते हैं। आप भी ये कर सकते हो। मैं आप सब पर भरोसा करता हूं।’

हैमिल्टन इस युग के सबसे महान ड्राइवर

वहीं, 4 बार के चैम्पियन सेबेस्टियन वेटेल ने कहा, ‘रेस पूरी होने के बाद मैं उनके पास गया और उनसे कहा कि ये जीत हमारे भी बेहद खास है। हम पहले के ड्राइवर्स जैसे फांग्यो और मॉस को हमारे जनरेशन से कैसे तुलना कर सकते हैं। मेरे लिए भावनात्मक रूप से माइकल हमेशा सबसे महान ड्राइवर रहेंगे, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि हैमिल्टन ने जो हासिल किया है, वे हमारे युग के सबसे महान हैं।’

हैमिल्टन ने जो कुछ भी हासिल किया, वे उसके हकदार

वेटेल ने कहा, ‘हैमिल्टन ये रेस जीतने की हालत में नहीं थे, लेकिन फिर भी जीत लिया। उन्होंने हमेशा की तरह कुछ स्पेशल किया। इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया, वह उसके हकदार हैं।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऑफिस में काम की शुरुआत 20 बड़ी खबरों के साथ

Mon Nov 16 , 2020
आज की बड़ी खबरें। NATIONAL: राजनीति के साथ देश की हर एक बात यह खबर भी पढ़े: नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की लेंगें शपथ, इन नए और पुराने चेहरों को मिल सकती है जगह, देखें संभावितों की List यह खबर भी पढ़े: भारत ने पाकिस्तान के […]

You May Like