Rajasthan Royals’ fielding coach Dishant Yagnik has tested positive for COVID-19, the IPL franchise announced on Wednesday, days before leaving for the UAE | राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, उन्हें 14 दिन अस्पताल में क्वारैंटाइन होना पड़ेगा

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Rajasthan Royals’ Fielding Coach Dishant Yagnik Has Tested Positive For COVID 19, The IPL Franchise Announced On Wednesday, Days Before Leaving For The UAE

21 दिन पहले

दिशांत याग्निक को 14 दिन क्वारैंटाइन में रहने के बाद दो कोरोना टेस्ट कराने होंगे। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वे यूएई जा पाएंगे।

  • राजस्थान रॉयल्स टीम ने बीते 10 दिन में दिशांत याग्निक के संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने को कहा है
  • बीसीसीआई के कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक, किसी भी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य को यूएई जाने से पहले दो कोरोना टेस्ट कराने हैं

आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर है। टीम के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

दिशांत अभी उदयपुर में अपने घर पर हैं। उन्हें 14 दिन अस्पताल में क्वारैंटाइन में रहना होगा। इसके बाद उनके 2 कोरोना टेस्ट होंगे। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें 6 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा। इसके बाद ही वे यूएई के लिए उड़ान भर सकेंगे।

फ्रेंचाइजी ने टीम के मुंबई में इकठ्ठा होने से पहले कोरोना टेस्ट कराया

फ्रेंचाइजी ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि अगले हफ्ते टीम को यूएई जाना है। इससे पहले सभी सदस्य मुंबई में इकठ्ठा होंगे। इसे ध्यान में रखते हुए ही खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ का अतिरिक्त कोरोना टेस्ट कराया गया। बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के हिसाब से सभी खिलाड़ियों को यूएई जाने से पहले अपने 5 कोरोना टेस्ट कराने हैं।

फ्रेंचाइजी ने दिशांत के संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने को कहा

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले 10 दिन में दिशांत के संपर्क में आए सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा है। फ्रेंचाइजी ने जानकारी दी है कि पिछले 10 दिन में न तो राजस्थान का और न ही आईपीएल की दूसरी टीम का कोई खिलाड़ी दिशांत के संपर्क में आया।

यूएई जाने से पहले भारतीय खिलाड़ियों के 5 टेस्ट होंगे

यूएई आने से पहले हर एक खिलाड़ी और स्टाफ का 5 बार कोरोना टेस्ट होगा। सभी खिलाड़ी दो टेस्ट अपने शहर में कराएंगे। निगेटिव रिपोर्ट के बाद टीम से जुड़ेंगे। यहां 14 दिन क्वारैंटाइन के दौरान 3 टेस्ट और होंगे। इसके बाद यूएई जाने की अनुमति मिल सकेगी। विदेशी खिलाड़ियों को भी यूएई में आने से पहले 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा। साथ ही दो निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही वे यूएई के लिए रवाना हो सकेंगे।

टूर्नामेंट के दौरान हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट होगा

यूएई में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को ट्रेनिंग में शामिल होने से पहले 6 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। इस दौरान कोई भी होटल में एक-दूसरे से नहीं मिल सकेगा। इस दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन सभी का कोरोना टेस्ट होगा। तीन निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वे बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री और ट्रेनिंग कर सकेंगे। इसके बाद टूर्नामेंट के दौरान हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट होगा।

आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होगा, जबकि फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। सभी टीमें 21-22 अगस्त से यूएई के लिए रवाना हो सकती हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Unacademy becomes a unicorn after raising $150 million

Thu Sep 3 , 2020
The Bengaluru-based company joins a handful of other start-ups in the ed-tech space that has been attracting considerable investor interest of late. Unacademy has raised $150 million in a round of funding led by SoftBank valuing the ed-tech firm at $1.45 billion, the company said in a statement. The five-year-old start-up, […]

You May Like