प्रतिबंध के बावजूद पटाखे चलाने वाले 124 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, फायरिंग का वीडियो वायरल

गाजियाबाद। दीवाली पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के बावजूद पटाखे चलाकर वायु प्रदूषण फैलाने वाले 124 लोगों पर कानूनी शिकंजा कस दिया गया है। गाजियाबाद पुलिस विभिन्न थानों में 107/16 के अंतर्गत करवाई की है। इसके अलावा एसएसपी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक शख्स द्वारा फायरिंग किये जाने की वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं। 

इस बार दीवाली पर प्रदूषण पर नियंत्रण के मद्देनजर एनजीटी ने एनसीआर इलाके में पटाखे चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था जिसके चलते गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर छापा मार करवाई करते हुए एक करोड़ से ज्यादा के पटाखे व आतिशबाजी पकड़ी थी और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इसके बावजूद जिले में अनेक स्थानों पर दीवाली की देर रात तक पटाखे व आतिशबाजी चलते रहे जिसके कारण वायु प्रदूषण फैला।

 इस दौरान पुलिस चौकस रहे और शिकायत मिलने पर 124 लोगों के खिलाफ 107/16 के तहत करवाई की है। एसएसपी ने कहा कानून का उलंघन किसी भी कीमत पर किसी को नही करने दिया जाएगा। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर दीवाली की रात में एक युवक का फायरिंग करते हुए वायरल हो रही वीडियो पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। 

यह खबर भी पढ़े: गोरखनाथ मन्दिर में चढ़ाये जाने वाले फूलों से बनायी गई सुगंधित अगरबत्ती ‘आशीर्वाद’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कबाड़ कारोबारी की हत्या, संदिग्धों की तलाश शुरू

Mon Nov 16 , 2020
प्रयागराज। थरवई थाना क्षेत्र में बसमहुआ एवं रामनगर गांव के समीप रविवार रात कबाड़ की दुकान पर सो रहे युवक की सिर में वार करके हत्या कर दी गई। वारदात की जानकारी सोमवार की सुबह होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज […]