footballers tested positive for coronavirus in English Premier League EPL Luis Suarez | पहली बार एक हफ्ते में इतने संक्रमित मिले; पॉजिटिव सुआरेज वर्ल्ड कप क्वालिफायर नहीं खेलेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Footballers Tested Positive For Coronavirus In English Premier League EPL Luis Suarez

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लंदन28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अमेरिकन क्वालिफायर जोन में अब तक लुइस सुआरेज ने सबसे ज्यादा गोल किए। -फाइल फोटो

इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में फुटबॉलर और स्टाफ समेत 16 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जून से फुटबॉल की वापसी के बाद एक हफ्ते में इतने ज्यादा संक्रमित पहली बार मिले हैं। दूसरी ओर उरुग्वे के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज भी संक्रमित पाए गए हैं। वे ब्राजील के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच नहीं खेल पाएंगे।

प्रीमियर लीग मैनेजमेंट के मुताबिक, 9 से 15 नवंबर के बीच 1207 प्लेयर और स्टॉफ का टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। इनमें से 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैनेजमेंट ने संक्रमितों के नाम नहीं बताए। यह सभी 10 दिन आइसोलेशन में रहेंगे। उसके बाद निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद टीम को जॉइन कर सकते हैं।

उरुग्वे टीम के दो खिलाड़ी संक्रमित
वहीं, उरुग्वे फुटबॉल एसोसिएशन (AUF) के लिए बुरी खबर सामने आई है। एसोसिएशन के मुताबिक, उरुग्वे टीम को 2022 कतर फीफा वर्ल्ड कप के लिए ब्राजील के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबला खेलना है। सुआरेज से पहले गोलकीपर रोड्रिगो मुनोज और एक टीम ऑफिशियल भी संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि तीनों की हालत ठीक है।

10 टीमों में उरुग्वे चौथे नंबर पर काबिज
साउथ अमेरिकन क्वालिफायर जोन में सुआरेज ने सबसे ज्यादा गोल किए हैं। 10 टीमों में उरुग्वे 6 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर काबिज है। उरुग्वे ने अब तक दो मैच जीते और एक हारा है। वहीं, ब्राजील अपने सभी तीन मैच जीतकर 9 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फर्जी पुलिस अधिकारी बन कर सोने का स्मगलिंग करने का लगाया आरोप, पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज

Tue Nov 17 , 2020
देवरिया। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के मोबाइल पर फर्जी अपर पुलिस अधीक्षक बन कर सोने का स्मगलिंग करने का आरोप लगाया। खाते में रुपया ट्रांसफर करने की भी बात कही, पीड़ित ने 50 हजार रुपया फर्जी अधिकारियों के खाते में डाल दिया। पीड़ित आप बीती घटना सदर […]

You May Like