Royal Challengers Bangalore skipper Virat Kohli is happy with the fitness level of his team members, saying everyone is looking in great shape’ ahead of the IPL beginning on September 19 | आरसीबी के कप्तान कोहली ने कहा- आईपीएल से पहले टीम की फिटनेस अच्छी, लेकिन 5 महीने बाद जब प्रैक्टिस में थ्रो फेंके तो कंधों में जरूर खिंचाव महसूस हुआ

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • Royal Challengers Bangalore Skipper Virat Kohli Is Happy With The Fitness Level Of His Team Members, Saying Everyone Is Looking In Great Shape” Ahead Of The IPL Beginning On September 19

दुबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम 6 दिन में छह सेशन नहीं करना चाहते थे। हमने खिलाड़ियों को पूरा समय दिया और आगे भी ऐसा करेंगे।

  • विराट कोहली ने आरसीबी की ट्रेनिंग को लेकर कहा कि शुरुआत में परेशानी हुई थी, लेकिन अब टीम लय हासिल करने के करीब है
  • आरसीबी आईपीएल में अपना पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि आईपीएल के लिए उनकी टीम की तैयारी बेहतर चल रही है। उन्होंने कहा कि 5 महीने के ब्रेक के बाद जब यूएई में हमने ट्रेनिंग शुरू की, तो शुरू में परेशानी हुई। लेकिन अब टीम लय हासिल करने के करीब है।

कोहली ने आरसीबी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में कहा कि महीनों बाद में जब प्रैक्टिस में थ्रो फेंके, तो कंधों में थोड़ा दर्द और खिंचाव हो रहा था। लेकिन ट्रेनिंग करते-करते मांसपेशियां पहले की तरह काम करने लगीं और अब हर खिलाड़ी बेहतर महसूस कर रहा है।

विराट ने ट्रेनिंग में लगाए लंबे शॉट्स
वीडियो में कोहली नेट्स पर बल्लेबाजी करते भी नजर आए। वे ट्रेनिंग सेशन में लॉफ्टेड ड्राइव, फ्लिक और पुल शॉट्स खेलते दिखाई दिए। उनकी बल्लेबाजी देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह फॉर्म में हैं।

हम संतुलित तरीके से आगे बढ़ रहे: कोहली

उन्होंने आगे कहा कि हम संतुलित तरीके से आगे बढ़े हैं। हम 6 दिनों में छह सेशन नहीं करना चाहते थे। हमने खिलाड़ियों को पूरा समय दिया और अगले कुछ ट्रेनिंग सेशन में भी ऐसा ही करेंगे। कोहली ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल शुरू होने से पहले बिलकुल फिट और शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।

‘लंबे ब्रेक के बाद सही माइंडसेट में रहना चुनौती’
यूएई में की ट्रेनिंग के बारे में विराट ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि इतने लंबे ब्रेक के बाद सही माइंडसेट में रहना चुनौती है। आपको शुरुआती दिनों पर नजर रखनी होती है। पांच महीने बाद खेल में वापसी करना थोड़ा अलग तो है। आपको खेल के मुताबिक, माइंडसेट रखना तैयार करना होता है।

आरसीबी का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से

आरसीबी आईपीएल में अपना पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। दूसरे मुकाबले में 24 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करेगी। वहीं, टीम का तीसरा मैच 28 सितंबर और चौथा 3 अक्टूबर को है।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NEET- UG 2020 | Candidates have to follow the dress code and guidelines for corona during the examination center, the exam will be held on sunday,13 september | हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनकर जाना होगा परीक्षा केंद्र, फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की है मनाही, जानें परीक्षा के दौरान कैसा होगा ड्रेस कोड

Sat Sep 12 , 2020
Hindi News Career NEET UG 2020 | Candidates Have To Follow The Dress Code And Guidelines For Corona During The Examination Center, The Exam Will Be Held On Sunday,13 September एक घंटा पहले कॉपी लिंक मेडिकल में एडमिशन के लिए रविवार, 13 सितंबर को होने वाले NEET- UG 2020 में […]

You May Like