- Hindi News
- Local
- Mp
- MPBSE Board Class 9th To 12th Syllabus Cut Update From Madhya Pradesh Board Of Secondary Education
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षा के लिए दसवीं-बारहवीं के सिलेबस में कटौती कर दी है।
- दो-तीन दिन में 9वीं और 11वीं का सिलेबस अपलोड किया जाएगा
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षा के लिए दसवीं-बारहवीं के सिलेबस में कटौती कर दी है। यह करीब 30% की गई है। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यूनिट को कम किया गया है। मुख्य रूप से 9वीं-11वीं में पढ़ चुके पाठ्यक्रम को दसवीं-बारहवीं में हटाया गया है। कटौती किए गए सिलेबस को वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। यह कटौती इसी सत्र के लिए रहेगी।
मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते अभी तक स्कूल नहीं खोले गए है। दो माह पहले 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को आंशिक रूप से खोलने की अनुमति दी गई, लेकिन पढ़ाई अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। हालांकि लोक शिक्षण ऑनलाइन पढ़ाई कराने का दावा करता रहा है, लेकिन मैदानी स्तर विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो सकी है।
इधर, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2020-21 10वीं और 12वीं की परीक्षा के फार्म जमा करवाना शुरू कर दिए है। मंडल ने कोरोना काल में हुए पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए सिलेबस में कटौती की है। यूनिट में कटौती विषयवार की गई है। इसमें खासतौर से 9वीं में पढ़ चुके पाठ्यक्रम को दसवीं में हटाया गया है, जबकि 11वीं में पढ़ चुके कुछ पाठ्यक्रम की यूनिट को बारहवीं के विषयों में हटाया गया है। सिलेबस में कटौती प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान रखते हुए भी की गई है।
सीबीएसई से इस तरह अलग
माशिमं ने सीबीएसई से अलग हटते हुए यूनिट कम की है। सीबीएसई ने जुलाई में ही यूनिट में कुछ-कुछ विषय हटा दिए थे। मंडल ने इसे विपरीत विषय की जगह यूनिट कम की है। आनलाइन कक्षाओं के माध्यम से जो विषय विद्यार्थी पढ़ चुके है, उन विषयों को नहीं हटाया गया है। दसवीं कक्षा के सिलेबस में कटौती लगभग सीबीएसई अनुसार तीस फीसदी तक की है। सीबीएसई ने सिलेबस में विषय की यूनिट में कुछ-कुछ बिंदुओं को हटाया है। जिससे विद्यार्थियों में उलझन बनी हुई है। जबकि मंडल ने विषय की यूनिट हटाई है।
9वीं-11वीं का सिलेबस बाद में होगा अपलोड
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 9वीं से बारहवीं तक के सिलेबस में कटौती की है। सबसे पहले मंडल द्वारा बारहवीं का सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड किया गया। इसके बाद दसवीं सिलेबस अपलोड किया गया। इन दोनों कक्षाओं के बाद 9वीं-11वीं का सिलेबस अपलोड किया जाएगा। दो-तीन दिन में मंडल सभी कक्षाओं के सिलेबस को अपलोड कर देगा।