लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ी गई लाखों रुपयों की विदेशी सिगरेट और पाकिस्तान निर्मित ब्यूटी क्रीम

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी) पर मंगलवार को कस्टम विभाग ने दुबई से आई एक फ्लाइट में करीब दो लाख 70 हजार की विदेशी सिगरेट और पाकिस्तान निर्मित 13,800 रुपये कीमत की ब्यूटी क्रीम पकड़ी है। 

कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि दुबई से लखनऊ को पैक्स ट्रैवेलिंग के रूप में आई फ्लाइट संख्या एसजी-138 से आए डिब्बों की जांच की गई। इसमें 18,000 विदेशी सिगरेट स्टिक मिलीं। इनमें 4,800 स्टिक मेड इन इंडोनेशिया, 1,800 स्टिक डनहिल ब्रांड मेड इन स्विटजरलैंड और 11, 400 पाइन सुपर स्लिम मेड इन कोरिया की पकड़ी गई। इनकी कुल कीमत 2,70 लाख रुपये है। इसी के साथ कस्टम विभाग ने पाकिस्तान निर्मित 138 ब्यूटी क्रीम के पैकट बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 13,800 है। कुल 2,83,800 रुपये के माल को जब्त किया है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इससे पहले भी कस्टम टीम ने अक्टूबर माह में दुबई से तस्करी कर लाई गई भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद की थी।

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन आपत्ति की अंतिम तिथि बढ़ाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पेशे से वकील प्रॉपर्टी डीलर की हत्याकर शव कचरा डिपो में फेंका, परिजनों ने जताई अपहरण कर हत्या की आशंका

Tue Nov 17 , 2020
अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिला अन्तर्गत बिजयनगर थाना इलाके में अज्ञात लोगों ने पेशे से एडवोकेट विजय नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर नवरत्न मल जैन चौरड़िया की हत्या कर शव को नगर पालिका कचरा डिपो में फेंक दिया। घटना के बाद से अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस […]