- Hindi News
- Sports
- India Vs Australia 2020 News Update Team India Virat Kohli Practice Session For Test Series Shami Was Seen Bowling In Tandem With Youngster Siraj
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सिडनी16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने नेट्स पर यॉर्कर और शॉर्ट बॉल डालने की प्रैक्टिस की।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। हालांकि, टीम इंडिया लिमिटेड ओवर्स की सीरीज की जगह टेस्ट सीरीज पर फोकस कर रही है। मंगलवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर प्रैक्टिस सेशन की एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे टेस्ट क्रिकेट प्रैक्टिस सेशंस से प्यार है’ (लव टेस्ट क्रिकेट प्रैक्टिस सेशंस)।
शमी और सिराज ने यॉर्कर और शॉर्ट बॉल की प्रैक्टिस की
वीडियो में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और स्पिनर रविंद्र जडेजा, कोहली को रेड और पिंक बॉल से प्रैक्टिस कराते दिखे। इस दौरान कोहली ने कुछ क्लासिक शॉट्स भी लगाए। BCCI ने शमी और सिराज की वीडियो भी शेयर की और कैप्शन में लिखा, फास्ट एंड एक्यूरेट। दोनों गेंदबाजों ने नेट्स पर यॉर्कर और शॉर्ट बॉल डालने की प्रैक्टिस की। प्रैक्टिस सेशन में इनके अलावा टीम इंडिया के कई बल्लेबाज और गेंदबाज शामिल हुए।
तीनों फॉर्मेट में टीम में हैं शमी, सिराज सिर्फ टेस्ट टीम में
मोहम्मद शमी टी-20, वनडे और टेस्ट, तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया में शामिल किए गए। उन्होंने IPL में 14 मैच में 20 विकेट चटकाए थे। वहीं, सिराज को सिर्फ टेस्ट सीरीज में टीम में शामिल किया गया। सिराज एक वनडे और 3 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने IPL में 9 मैच में 11 विकेट लिए थे।
पहला टेस्ट खेल सकते हैं केएल राहुल
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी पिंक बॉल से बैटिंग प्रैक्टिस की। ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कि राहुल 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेल सकते हैं, क्योंकि ऋद्धिमान साहा फिलहाल चोटिल हैं और उनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। वहीं संजू सैमसन ने भी नेट्स में जमकर बैटिंग प्रैक्टिस की। BCCI ने उनका भी वीडियो शेयर किया।
टीम इंडिया के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
3 वन-डे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पहुंची टीम इंडिया के खिलाड़ियों समेत पूरे दल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद टीम ने शनिवार से क्वारैंटाइन रहते हुए प्रैक्टिस शुरु कर दी। फिलहाल टीम सिडनी ओलिम्पिक पार्क के पुलमैन होटल में क्वारैंटाइन है। 27 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले वे क्वारैंटाइन पीरियड पूरी कर लेंगे।
बच्चे के जन्म के लिए दौरा बीच में छोड़ेंगे विराट
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे। विराट और अनुष्का की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी। कोहली ने अगस्त में ट्वीट किया था- जनवरी 2021 में हम दो से तीन हो जाएंगे।
मैच | तारीख | वेन्यू |
1st ODI (डे नाइट) | 27 नवंबर | सिडनी |
2nd ODI (डे नाइट) | 29 नवंबर | सिडनी |
3rd ODI (डे नाइट) | 2 दिसंबर | कैनबरा |
1st T20 ( नाइट) | 4 दिसंबर | कैनबरा |
2nd T20 (नाइट) | 6 दिसंबर | सिडनी |
3rd T20 (नाइट) | 8 दिसंबर | सिडनी |
1st Test (डे नाइट) | 17-21 दिसंबर | एडिलेड |
2nd Test | 26-30 दिसंबर | मेलबोर्न |
3rd Test | 07-11 जनवरी | सिडनी |
4th Test | 15-19 जनवरी | ब्रिस्बेन |