Indian cricketers in Lanka Premier League (LPL) scheduled Munaf Patel Irfan Pathan | इरफान पठान और मुनाफ पटेल कैंडी टस्कर्स टीम से खेलेंगे, पाकिस्तानी सरफराज टूर्नामेंट से हटे

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कोलंबोएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

लंका प्रीमियर लीग में इरफान पठान और मुनाफ पटेल दोनों कैंडी टस्कर्स टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। -फाइल फोटो

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के बाद अब पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल भी श्रीलंका पहुंच गए हैं। वे लंका प्रीमियर लीग (LPL) में खेलेंगे। दोनों भारतीय कैंडी टस्कर्स टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद टूर्नामेंट से हट गए हैं।

लंका प्रीमियर लीग 26 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इसके तहत 5 टीमों के बीच फाइनल समेत 23 मुकाबले खेले जाएंगे। कोरोना के चलते सभी मैच हंबनटोटा शहर में खेले जाएंगे। फाइनल 16 दिसंबर को होगा।

सरफराज न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे
वहीं, सरफराज टूर्नामेंट में गाले ग्लाडिएटर टीम के कप्तान थे। उनका सेलेक्शन न्यूजीलैंड दौरे के लिए हुआ है। इस कारण वे पाकिस्तान टीम को जॉइन करेंगे। यह जानकारी गाले टीम के कोच और पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर मोइन खान ने दी है।

LPL टीमों के नाम IPL जैसे
शुरुआत से पहले ही लंका प्रीमियर लीग ट्रोलर्स के निशाने है, क्योंकि टीमों के नाम आईपीएल जैसे रखे गए हैं। मसलन कोलंबो सुपर किंग्स, जाफना सनराइजर्स। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि नए नाम नहीं रख सकते थे, ये आईपीएल की बी टीमें लग रही हैं। इससे पहले श्रीलंकाई बोर्ड ने बताया कि लीग में 5 टीमें कोलंबो सुपर किंग्स, गाले लायंस, कैंडी रॉयल्स, जाफना सनराइजर्स और दांबुला कैपिटल्स खेलेंगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

3.2 करोड़ की ड्रग्स के साथ एक महिला तस्कर गिरफ्तार

Wed Nov 18 , 2020
इंफाल। मणिपुर पुलिस और असम रायफल ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए मणिपुर के मोरे जिला से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है। इस संबंध में एक महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। असम रायफल ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। असम रायफल ने बताया है […]

You May Like