Brian Lara Corona Test Negative West Indies Cricketers COVID-19 Positive News Updates | ब्रायन लारा की रिपोर्ट निगेटिव, सोशल मीडिया पर फैली कोरोना पॉजिटिव की खबरों को गलत बताया

एक महीने पहले

ब्रायन लारा ने 2007 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इस तरह उन्होंने अपने करियर में विंडीज के लिए 131 टेस्ट में 11,953 और 299 वनडे में 10,405 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो

  • वेस्टइंडीज के लेजेंड क्रिकेटर ब्रायन लारा के नाम टेस्ट की एक पारी में 400 रन का रिकॉर्ड बरकरार
  • लारा ने कहा- पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है, ऐसे समय में अफवाहें फैलाना हानिकारक हो सकता है

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी। लारा के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही थीं, जिन्हें विंडीज के पूर्व बल्लेबाज ने गलत बताया है।

लारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मैंने कोरोनोवायरस पॉजिटिव होने की सभी अफवाहें पढ़ी हैं। मैं बता दूं कि यह सभी खबरें झूठी हैं। दुनिया में लोग पहले ही कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में समाज के बीच इस तरह की अफवाह फैलाना हानिकारक हो सकता है।’’

कोरोना से सतर्क रहें, कहीं भी हो सकता है
उन्होंने कहा, ‘‘इस गलत जानकारी के कारण मेरे आसपास रहने वाले काफी लोग डर गए थे। यह वायरस ऐसा नहीं है, जिसे हम निगेटिविटी और अफवाह फैलाने के लिए इस्तेमाल करें। मैं उम्मीद करता हूं आप लोग सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि कोरोना कहीं भी और कभी भी हो सकता है।

कोरोना पॉजिटिव की अफवाह के बाद लारा ने टेस्ट कराया
पिछले 24 घंटे में ये अफवाह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रही थी कि लारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद विंडीज के पूर्व खिलाड़ी ने अपना टेस्ट कराया और अफवाह को गलत साबित किया है।

लारा 2007 में क्रिकेट को अलविदा कह चुके
लारा ने 2007 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इस तरह उन्होंने अपने करियर में विंडीज के लिए 131 टेस्ट में 11,953 और 299 वनडे में 10,405 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट की एक पारी में 400 रन की पारी भी खेली थी। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अब भी कायम है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Manappuram Finance sees gold loan portfolio growing by 10-15% in FY21

Sat Sep 5 , 2020
The company’s non-gold loan businesses now account for a 28-30% share of its consolidated AUM. NBFC Manappuram Finance said on Friday that gold loan portfolio is estimated to grow by 10-15% in the current fiscal despite a slowdown in new customer acquisition. VP Nandakumar, MD & CEO of the company, […]

You May Like