कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक और भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक कार्यकर्ता का नाम कालाचांद कर्मकार है। वह भाजपा के बूथ कमेटी के सचिव थे। घटना कूचबिहार जिले के तूफानगंज के नकटीगाछ ग्राम पंचायत के चमटा के करमापाड़ा में घटी है। हमले में भाजपा के एक कार्यकर्ता की मौत के अतिरिक्त दो कार्यकर्ता और भी घायल हुए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है तथा इलाके में तूफानगंज के ओसी राहुल तालुकदार के नेतृत्ल में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काली पूजा के आयोजन को लेकर इलाके में तनाव को लेकर घटना घटी। पुलिस के अनुसार दो गुट के लोग काली पूजा करते थे। मंगलवार को काली पूजा का विसर्जन भी शांतिपूर्ण संपन्न हुआ था, लेकिन बुधवार सुबह भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में विवाद पैदा हो गया और तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले में भाजपा बूथ कमेटी का सचिव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में तूफानगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
यह खबर भी पढ़े: जयपुर: पिंक स्क्वायर मॉल के ट्रायल रूम कपड़े बदल रही थी लड़की, शोरूम कर्मचारी ने मोबाइल से खींचें आपत्तिजनक फोटो
यह खबर भी पढ़े: Chhath Geet 2020: अक्षरा सिंह का नया छठ गीत ‘बनवले रहिह सुहाग’ रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल