हैवानियत की हद पार करते हुए बीच सड़क पर पति ने पत्नी को काट डाला

बक्सर। बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में शक्रवार की सुबह एक व्यक्ति ने हैवानियत की सारी हदों को पार करते हुए बीच सड़क पर ही अपनी पत्नी को धारदार हथियार से काट डाला। जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पश्चिमटोला निवासी अलगू यादव ने अपनी चालीस वर्षीय पत्नी चांदनी देवी की हत्या कर खुद ही थाने  में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है। समाचार भेजे जाने तक पुलिस हत्यारे पति से पूछताछ कर रही  थी। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

ब्रह्मपर थाना प्रभारी निर्मल कुमार ने बताया कि अलगू और चांदनी की शादी पन्द्रह वर्ष पूर्व हुई थी। इन दोनों को दस वर्ष की एक बेटी भी है। पति -पत्नी के बीच आपसी विवाद है जो न्यायालय में लम्बित है।  

पति अलगू यादव ब्रह्मपुर गाँव के पश्चिम टोला में अपने पुस्तैनी मकान में रहता है जबकि पत्नी चांदनी गाँव के पूर्वी टोला में किराए के एक मकान में अपनी  बेटी के साथ रहती थी। मृत चांदनी अपनी जीविकोपार्जन के लिए ब्रह्मपुर चौरास्ते के एक माल में काम करती थी। रोज की तरह आज भी चांदनी सुबह आठ बजे काम करने गई थी जहांं पूर्व से ही घात लगाये पति ने उसे धारदार हथियार से काट कर मौत के घाट उतार दिया। 

ग्रामीण सूत्रों की मानेंं तो पति -पत्नी के बीच संपति बंटवारे को लेकर विवाद न्यायालय में चल रहा है। हत्या के मूल में सम्भवतः यही विवाद  है।

यह खबर भी पढ़े: Whatsapp का ये न्यू फीचर कर देगा आपको हैरान, फर्जी न्यूज़ पर इस प्रकार कर सकते है नियंत्रण

यह खबर भी पढ़े: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए सैकड़ों मोमबत्तियां जलाकर खूबसरत अंदाज में सजाया घर , लेकिन हो गया बड़ा हादसा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Former Pakistani fast bowler Shoaib Akhtar said in a interview that he will eat grass but raise Pakistan Army budget | अख्तर ने कहा- अल्लाह ने कभी अधिकार दिया तो मैं घास खा लूंगा, लेकिन पाकिस्तानी सेना का बजट जरूर बढ़ाऊंगा

Fri Aug 7 , 2020
Hindi News Sports Cricket Former Pakistani Fast Bowler Shoaib Akhtar Said In A Interview That He Will Eat Grass But Raise Pakistan Army Budget एक घंटा पहले कॉपी लिंक शोएब अख्तर ने एआरवाय न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे 1999 के करगिल युद्ध के वक्त देश के लिए […]