कोरोना पॉजिटिव ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

जोधपुर। शहर के पावटा द्वितीय पोलो क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में ओढऩे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह कोरोना पॉजिटिव होने से होम क्वरेंटाइन भी था। पत्नी पीहर में रह रही थी। मानसिक अवसाद में आकर सुसाइड का कदम उठाया होगा। पुलिस ने नियंत्रण कक्ष सूचना भिजवा कर मेडिकल टीम को बुलाया और शव की कार्रवाई कर परिजन को सौंप दिया गया। 

महामंदिर पुलिस ने बताया कि पावटा द्वितीय पोलो निवासी 36 साल का श्रमित पुत्र महेंद्र सिंह माली निजी फर्म में कार्य करता था। वह इन दिनों मानसिक अवसाद में था। वह कोरोना पॉजिटिव होने पर होम क्वारेटाइन हो रखा था। होम क्वारेटाइन होने पर एक भाई मनीष कुमार अलग कमरे में रहता है। आज सुबह उसके पिता अखबार लेने गेट पर पहुंचे तब पता लगा कि श्रमित ने ओढऩे से फंदा लगा लिया है। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। तब महामंदिर थाने के एएसआई मीठालाल, चेनाराम आदि वहां पहुंचे। 

पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी पीहर में ही थी। पत्नी ने कोई केस भी उसके खिलाफ कर रखा था। जिस वजह से भी संभवत: वह मानसिक तनाव में था। उसके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी पर मेडिकल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। शव की कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया। उसके भाई मनीष कुमार की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया। 

यह खबर भी पढ़े: जयपुर: पिंक स्क्वायर मॉल के ट्रायल रूम कपड़े बदल रही थी लड़की, शोरूम कर्मचारी ने मोबाइल से खींचें आपत्तिजनक फोटो

यह खबर भी पढ़े: Chhath Geet 2020: अक्षरा सिंह का नया छठ गीत ‘बनवले रहिह सुहाग’ रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

FIFA football U-17 women's World Cup in India, allots it 2022 edition news updates | भारत में फरवरी-मार्च में होना था टूर्नामेंट, अब 2022 की मेजबानी मिली

Wed Nov 18 , 2020
Hindi News Sports FIFA Football U 17 Women’s World Cup In India, Allots It 2022 Edition News Updates Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मुंबई15 घंटे पहले कॉपी लिंक मेजबान होने के कारण भारतीय टीम को क्वालिफाई करने की जरूरत नहीं पड़ी। […]