रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बेदोझरिया निवासी शंकरलाल साहू अपनी बड़ी मां समारी साहू की कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को ग्राम बेदोझरिया निवासी शंकरलाल साहू अपनी बड़ी मां समारी साहू पर बांस से निकलने वाली करील को चुराने का संदेह करते हुए उससे विवाद करने लगा और गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से वार कर समारी साहू की कर दी।
हत्या करने के बाद शव को गोबर खाद के गड्ढे में छिपा दिया था। गांव के ही एक युवक द्वारा उसे शव को छिपाते देख पुलिस को सूचना दी गई। खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहू ने सूचना मिलने पर तत्काल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पँहुच आरोपित शंकरलाल को हिरासत में ले लिया तथा महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
यह खबर भी पढ़े: सुशांत के एक्स फ्लैटमेट का दावा- फिल्म ‘सोनचिड़िया’ फ्लॉप होने के बाद सारा ने कर लिया ब्रेकअप
यह खबर भी पढ़े: ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अनीता भाभी ने छोड़ा शो, जानिए क्या हैं असली वजह?