युवक ने बड़ी माँ पर कुल्‍हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट, आरोप‍ित गिरफ्तार

रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बेदोझरिया निवासी शंकरलाल साहू अपनी बड़ी मां समारी साहू की कुल्‍हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार द‍िया है। मामले की सूचना पर पुल‍िस ने आरोप‍ित युवक को गिरफ्तार कर ल‍िया है। 

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को ग्राम  बेदोझरिया निवासी शंकरलाल साहू अपनी बड़ी मां समारी साहू पर बांस से निकलने वाली करील को चुराने का संदेह करते हुए उससे व‍िवाद करने लगा और गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से वार कर समारी साहू की कर दी। 

हत्या करने के बाद शव को गोबर खाद के गड्ढे में छिपा दिया था। गांव के ही एक युवक द्वारा उसे शव को छिपाते देख पुलिस को सूचना दी गई। खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहू ने सूचना मिलने पर तत्काल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पँहुच आरोपि‍त शंकरलाल को हिरासत में ले लिया तथा महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां गुरुवार को पोस्‍टमार्टम के बाद शव पर‍िजनों को सौंप द‍िया है। 

यह खबर भी पढ़े: सुशांत के एक्‍स फ्लैटमेट का दावा- फिल्म ‘सोनच‍िड़‍िया’ फ्लॉप होने के बाद सारा ने कर लिया ब्रेकअप

यह खबर भी पढ़े: ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अनीता भाभी ने छोड़ा शो, जानिए क्या हैं असली वजह?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Yuzvendra Chahal on MS Dhoni Retirement for Coronavirus N Srinivasan say close of an era with Dhoni Retirement News Updates | चहल ने कहा- उनके संन्यास की बड़ी वजह कोरोना महामारी से बदला माहौल है, वरना वे टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते थे

Fri Aug 21 , 2020
Hindi News Sports Cricket Yuzvendra Chahal On MS Dhoni Retirement For Coronavirus N Srinivasan Say Close Of An Era With Dhoni Retirement News Updates एक दिन पहले कॉपी लिंक एक मैच के दौरान युजवेंद्र चहल (बाएं), महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली। -फाइल फोटो महेंद्र सिंह धोनी ने स्वतंत्रता दिवस […]