MPBSE declared the results of MP Board class 12th supplementary examination, students can check the scores on mpbse.nic.in, the Examination was held from September 14,2020 | 12वीं क्लास की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी, mpbse.nic.in पर स्कोर चेक कर सकते हैं स्टूडेंट्स, कोरोना के बीच 14 सितंबर से हुई थी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • MPBSE Declared The Results Of MP Board Class 12th Supplementary Examination, Students Can Check The Scores On Mpbse.nic.in, The Examination Was Held From September 14,2020

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (MPBSE) ने 12वीं क्लास की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। मध्य प्रदेश बोर्ड ने HSSC सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर, 2020 से किया था। परीक्षा कोविड-19 संक्रमण के दौरान आयोजित की गई थी इस दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। इसके बाद अब रिजल्ट जारी कर किया गया है। दरअसल, इस बार कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं भी देरी से हुई हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर अलर्ट सेक्शन के नीचे स्क्रॉल करें।
  • यहां 12वीं / HSSC सप्लीमेंट्री परीक्षा रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब 9 अंकों का एग्जामिनेशन रोल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद दूसरे क्षेत्र में अपना 8 अंकों का एप्लिकेशन नंबर डालें।
  • जानकारी भरते ही एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परिणाम 2020 स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

जुलाई में आया 10वीं-12वीं का रिजल्ट

इससे पहले 4 जुलाई को MP बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। इस साल परीक्षा में 62.84% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की, जो पिछले साल के 61.32% की तुलना में करीब 1% ज्यादा था। वहीं, 12वीं क्लास का रिजल्ट 27 जुलाई को जारी किया गया, जिसमें 69.81% स्टूडेंट्स पास हुए, जो बीते साल की तुलना में 3.56% कम है।

30 साल में पहली बार दोनों रिजल्ट अलग-अलग

देश में फैले कोरोना की वजह से राज्य में भी परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसमें 20 मार्च से 31 मार्च तक होने वाले सभी एग्जाम शामिल थे। 1 से 11 अप्रैल तक चलने वाली दिव्यांग छात्रों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई। 30 साल में पहली बार ऐसा हुआ 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग घोषित किए गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

This Cheap Smart FitBand Zebronics ZEB-FIT920CH Will Give the Feel of Expensive Smartwatch, price less than 2 thousand rupees | महंगी स्मार्टवॉच का फील देगा भारतीय ब्रांड का यह सस्ता फिटनेस बैंड, कीमत 2 हजार रुपए से भी कम

Thu Oct 22 , 2020
Hindi News Tech auto This Cheap Smart FitBand Zebronics ZEB FIT920CH Will Give The Feel Of Expensive Smartwatch, Price Less Than 2 Thousand Rupees नई दिल्ली22 मिनट पहले कॉपी लिंक बैंड में फाइंड माय फोन फीचर भी मिलेगा, जिससे बैंड से दूर होने पर फोन को ढूंढा जा सकेगा आउटडोर […]

You May Like