सेवानिवृत सैन्यकर्मी की पुत्री ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

जोधपुर। शहर के निकटवर्ती कुड़ी भगतासनी सेक्टर 2 में रहने वाले सेवानिवृत सैन्यकर्मी की पुत्री ने शुक्रवार मध्य रात को अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह पढ़ाई करती थी। अंदेशा है कि मानसिक परेशानी में उसने फंदा लगाकर जान दी। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सैन्यकर्मी हाल ही में सेवानिवृत हुए थे। कुड़ी पुलिस ने एम्स में आज शव पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया। 

कुड़ी पुलिस ने बताया कि सेक्टर दो में रहने वाले पूरणमल मीणा पुत्र धन्नाराम मीणा सेना के  डीएमआरसी से हाल ही में सेवानिवृत हुए है। मध्य रात में उनकी 26 साल की पुत्री घनिष्ठा ने अपने कमरेें में कपड़े से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह सुबह देर तक उठती है। सुबह साढ़े दस बजे उसके पिता पूरणमल ने उसके नहीं उठने पर आवाज दी। मगर कोई जवाब नहीं मिलने पर पता किया गया। 

इस पर वह अपने कमरें में फंदे पर लटकी मिली। तब उसे फंदे से उतार कर एम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। कुड़ी थाने के एएसआई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घनिष्ठा अविवाहित थी और पढ़ाई कर रही थी। आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। अंदेशा है कि मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया होगा। 

यह खबर भी पढ़े: Airtel प्रीपेड: 200 रुपये से कम दाम के इन दो प्लान्स में रोजाना मिलेगा 1GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और भी बहुत कुछ

यह खबर भी पढ़े: बरकत और समृद्धि के लिए किस दिशा में रखना चाहिए पैसे और तिजोरी और किन-किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

world test championship wtc ICC confirms altered points and percentage system for World Test Championship chief executives committee icc india australia newzeland | पॉइंट्स के परसेंटेज के आधार पर तय होंगे दोनों फाइनलिस्ट, ICC ने लगाई मुहर; ऑस्ट्रेलिया-भारत टॉप पर काबिज

Fri Nov 20 , 2020
Hindi News Sports World Test Championship Wtc ICC Confirms Altered Points And Percentage System For World Test Championship Chief Executives Committee Icc India Australia Newzeland Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप दुबई6 घंटे पहले कॉपी लिंक पॉइंट्स परसेंटेज की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया […]