उज्जैन/ नागदा। जिले के औद्योगिक नगर नागदा से लगभग 3 किमी दूर बुधवार दोपहर को उमरनी फाटक खाचरौद रोड के समीप पेड़ पर लटक कर एक युवक़ ने आत्महत्या कर ली। बिड़लाग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को फांसी के फंदे से उतारा और कार्यवाही को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार दिनेश मीणा (41) निवासी गांव उमरनी पेड़ पर लटका मिला। इस घटना के बाद मृतक का एक वीडियो भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक ने फांसी पर लटकने से पहले वीडियो बनाया है। इस वीडियों में वह अपनी खुदकुशी के लिए गांव के दो युवकों एवं उनकी पत्नियों को जिम्मेदार बता रहा है।
वीडियो हिंदुस्थान समाचार संवाददाता नागदा के पास सुरक्षित है। इस वीडियों में मृतक बता रहा है कि वह होशोंहवाश में आत्महत्या कर रहा है। मेरी मौत के जिम्मेदर मुकिया पुत्र मानालाल मीणा एवं जितू पुत्र बाबूलाल मीणा तथा इन दोनों की पत्नियां हैं। इन चारों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। आए दिन मुझे मारते हैं। मेरे बच्चों को भी मारते हैं। इसलिए अपनी जान दे रहा हूं। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
यह खबर भी पढ़े: किसान आंदोलन : दिल्ली-हरियाणा के सभी बॉर्डर के बाद अब झड़ौदा बॉर्डर को भी हुआ सील