युवक ने फांसी लगाने से पहले बनाया VIDEO, आत्महत्या के लिए चार लोगों को बताया जिम्मेदार

उज्जैन/ नागदा। जिले के औद्योगिक नगर नागदा से लगभग 3 किमी दूर बुधवार दोपहर को उमरनी फाटक खाचरौद रोड के समीप पेड़ पर लटक कर एक युवक़ ने आत्महत्या कर ली। बिड़लाग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को फांसी के फंदे से उतारा और कार्यवाही को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार दिनेश मीणा (41) निवासी गांव उमरनी पेड़ पर लटका मिला। इस घटना के बाद मृतक का एक वीडियो भी बरामद हुआ है।  बताया जा रहा है कि युवक ने फांसी पर लटकने से पहले वीडियो बनाया है। इस वीडियों में वह अपनी खुदकुशी के लिए गांव के दो युवकों एवं उनकी पत्नियों को जिम्मेदार बता रहा है। 

वीडियो हिंदुस्थान समाचार संवाददाता नागदा के पास सुरक्षित है। इस वीडियों में मृतक बता रहा है कि वह होशोंहवाश में आत्महत्या कर रहा है। मेरी मौत के जिम्मेदर मुकिया पुत्र मानालाल मीणा एवं जितू पुत्र बाबूलाल मीणा तथा इन दोनों की पत्नियां हैं। इन चारों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। आए दिन मुझे मारते हैं। मेरे बच्चों को भी मारते हैं। इसलिए अपनी जान दे रहा हूं। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

यह खबर भी पढ़े: किसान आंदोलन : दिल्ली-हरियाणा के सभी बॉर्डर के बाद अब झड़ौदा बॉर्डर को भी हुआ सील



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

England Beat South Africa by 9 wickets in 3rd T20I to Clinch the Series with 3-0 David Malan Became Player Of the Series | साउथ अफ्रीका की लगातार तीसरी हार, मलान-बटलर की फिफ्टी से 9 विकेट से जीती इंग्लिश टीम

Wed Dec 2 , 2020
Hindi News Sports Cricket England Beat South Africa By 9 Wickets In 3rd T20I To Clinch The Series With 3 0 David Malan Became Player Of The Series Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप केप टाउन10 घंटे पहले कॉपी लिंक इंग्लैंड के […]