कमरे में मिला पिता-पुत्र का शव, तंत्रमंत्र के चलते हत्या की आशंका

कौशाम्बी। चायल तहसील कस्बा स्थित एक मकान में शुक्रवार को मृत पिता-पुत्र का शव मिला। शवों के पास ही मृतक की पत्नी बेहोश मिली है। प्राथमिक जांच में पुलिस घटना के पीछे तंत्रमंत्र की आंशका जता रही है। पुलिस इस घटना के पीछे बेहोश मिली महिला और एक रिश्तेदार को आरोपित मान रही है। 

पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बे में रहने वाले 32 वर्षीय नौसे और उसके तीन साल के बेटे अरमान का शव उनके कमरे में मिला है। पिता पुत्र के शव से कुछ ही दूरी पर मृतक नौसे की पत्नी गुलनाज बेहोशी हालत में मिली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर गुलनाज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 

पुलिस ने जांच के बाद स्थानीय लोगों से इस घटना के बारे में पूछताछ की। लोगों ने बताया कि मृतक नौसे व उसकी पत्नी गुलनाज मोहल्ले में किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे। करीब एक सप्ताह से उनके घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजे आती थी। आस पास के लोग जब देखने जाते तो महिला गुलनाज उनके झगड़ा कर भगा देती थी। घर में उनके रिश्तेदारों का काफी आना-जाना होता था। 

अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने साक्ष्यों को इकट्ठा किया है। मौके से मिले सबूतों के आधार पर प्रथमदृष्टया यह कहा जा सकता है कि मौत के पीछे तंत्र-मंत्र जैसी गतिविधि मकान के अंदर की जा रही थी, जिसमे बेहोश मिली महिला की भूमिका के साक्ष्य मिले हैं। पड़ोसियों के बयान के आधार पर एक रिश्तेदार का नाम भी पता चला है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है जल्द ही खुलासा किया जायेगा। 

यह खबर भी पढ़े: वैश्विक बाल दिवस: वाराणसी के कई थानों में लड़कियां एक दिन के लिए बनीं थानेदार, सुनी फरियाद

यह खबर भी पढ़े: जियो ग्राहकों को झटका: 300 रुपए महंगा होगा Jio Phone, जानें नयी कीमत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

INDVSAUS INDIA TOUR OF AUSTRALIA HARBHAJAN SAID RAHANE SHOULD NOT COPY KOHLI WHILE CAPTAINING HIS SIDE IN TEST SERIES INDIA TOUR OF AUSTRALIA | हरभजन ने कहा- टेस्ट सीरीज में कोहली को कॉपी न करें रहाणे, सिर्फ विराट पर ही अच्छा लगता है एग्रेशन

Fri Nov 20 , 2020
Hindi News Sports INDVSAUS INDIA TOUR OF AUSTRALIA HARBHAJAN SAID RAHANE SHOULD NOT COPY KOHLI WHILE CAPTAINING HIS SIDE IN TEST SERIES INDIA TOUR OF AUSTRALIA Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली23 मिनट पहले कॉपी लिंक भज्जी ने कहा है […]