मनपसंद नौकरी नहीं मिलने से TV एंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्महत्या, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

नई दिल्ली। मनपसंद नौकरी नहीं मिलने से परेशान एक टीवी चैनल की एंकर युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन परिवार वालों से पूछताछ में पता चला है कि वह कई चैनल में काम कर चुकी थी और तबियत खराब होने की वजह से उसकी नौकरी छूट गई थी। जिसके बाद से वह परेशान थी। पुलिस को आशंका है कि डिप्रेशन की वजह से ही एंकर ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस शव को परिजनों को सौंप कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मृत एंकर की पहचान वेलकम निवासी प्रिया जुनेजा उर्फ पूजा जुनेजा(24) के रूप में हुई है। वह परिजनों के साथ टी ब्लॉक वेलकम में रहती थी। परिवार में पिता पवन कुमार जुनेजा, मां अनीता और दो बहन इशिका और प्रीति जुनेजा है। शुक्रवार सुबह पांच बजे परिवार वालों ने उसे कमरे में पंखे से फंदे की मदद से लटका हुआ देखा। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर उसे कब्जे में कर लिया। काफी छानबीन करने के बाद पुलिस को उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

परिवार वालों ने बताया कि प्रिया दिल्ली के कई चैनल में काम कर चुकी है। वह एक चैनल में काम कर रही थी, इसी दौरान उसकी तबियत खराब रहने लगी। जिसकी वजह से उसकी नौकरी छूट गई। काफी प्रयास करने के बाद भी उसे किसी अन्य चैनल में नौकरी नहीं मिली। फिलहाल वह दिल्ली में ही एक यूट्यूब चैनल में ऐंकर के रूप में काम कर रही थी। जहां वह खुश नहीं थी। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में थी।

यह खबर भी पढ़े: बिहार पुलिस ने बढ़ाई रिया पर अपनी दबिश, पटना पुलिस की दूसरी टीम भी जल्द ही मुंबई हो सकती है रवाना

यह खबर भी पढ़े: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला: विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rajasthan Royals skipper Steve Smith has expressed his disappointment regarding this year's Indian Premier League (IPL) being played outside of India | राजस्थान के कप्तान स्मिथ भारत में लीग न होने से निराश, कहा- वहां खेलना पसंद, लेकिन प्रोफेशनल क्रिकेटर होने के नाते हर कंडीशन में ढलना होगा

Fri Jul 31 , 2020
Hindi News Sports Cricket Rajasthan Royals Skipper Steve Smith Has Expressed His Disappointment Regarding This Year’s Indian Premier League (IPL) Being Played Outside Of India 2 घंटे पहले कॉपी लिंक राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि ज्यादातर खिलाड़ियों ने इस सीजन में क्रिकेट नहीं खेली है। इस […]