प्रेम प्रसंग के चलते फाइनल ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

रघुनाथगंज। मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज अंतर्गत दफरपुर इलाके में एक घर से छात्रा का लटकता हुआ शव बरामद किया गया। घटना शुक्रवार की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त छात्रा का नाम अंकिता दास है। वह जंगीपुर कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा थी।

बताया जाता है कि उक्त छात्रा का जंगीपुर निवासी राहुल दास नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात दोनों के परिवार वाले जानते थे। बात शादी तक पहुंच गई थी लेकिन इस बीच युवक के स्वभाव में परिवर्तन देखा गया। अंकिता के परिवार वालों का आरोप है कि युवक पहले नौकरी की तलाश में था। नौकरी मिलने के बाद से शादी की बात को नजरअंदाज करने लगा। यही नहीं उसने शादी के लिए सात लाख रुपए की मांग भी की। आरोप है कि उसके अचानक मांग को लेकर अंकित के परिवार वाले अचंभित थे। अंकिता के पिता ने कहा भी था कि इतना पैसा देना मुश्किल है। पुलिस का अनुमान है कि सात लाख रुपए की मांग को लेकर अंकिता मानसिक रूप से अवसाद ग्रस्त थी।

अंकिता के परिजनों का आरोप है कि प्रेमी द्वारा इस तरह दुर्व्यवहार से अपमानित होकर उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

मृतका के परिवार वालों ने आरोपित की कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। 

यह खबर भी पढ़े: वैश्विक बाल दिवस: वाराणसी के कई थानों में लड़कियां एक दिन के लिए बनीं थानेदार, सुनी फरियाद

यह खबर भी पढ़े: जियो ग्राहकों को झटका: 300 रुपए महंगा होगा Jio Phone, जानें नयी कीमत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India Tour Of Australia 2020, Virat Kohli, VVS Laxman, Kohli's paternity leave, Laxman supports Kohli | पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा- विराट के पैटरनिटी लीव के फैसले का सम्मान करें, वह एक फैमिली मैन भी

Fri Nov 20 , 2020
Hindi News Sports Cricket India Tour Of Australia 2020, Virat Kohli, VVS Laxman, Kohli’s Paternity Leave, Laxman Supports Kohli Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली7 मिनट पहले कॉपी लिंक वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि कोहली की कप्तानी वाली भारतीय […]