रामगढ़। रामगढ़ जिले में काम कर रही जिओ कंपनी के दो टेक्नीशियन ही चोर निकले। इस मामले का खुलासा भुरकुंडा ओपी पुलिस ने किया है। शुक्रवार की रात पकड़े गए दो टेक्नीशियन को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
इस संबंध में एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सयाल में लगे जिओ के टावर ऑफिस में 25 अक्टूबर को बैटरी चोरी हुई थी। वहां से दो लाख रुपये की कीमत की दो बैटरी चोरों चुरा ली थी। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी थी। मामले की तफ्तीश करते हुए भुरकुंडा ओपी प्रभारी श्याम भगत ने छापेमारी शुरू की।
छापेमारी के दौरान शुक्रवार को सयाल के ही दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़े। इनमें अमित कुमार सिंह और मुकेश कुमार शामिल हैं। यह दोनों जिओ कंपनी में ही टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। पूछताछ के दौरान इन दोनों ने अपना जुर्म कबूला। साथ ही बताया कि दशहरे के दिन इन लोगों ने बैटरी चोरी की योजना बनाई थी। चोरी गई दोनों बैटरी इन दोनों के पास से ही बरामद हुई है।
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ राजस्थान ने रोका पंजाब का विजयी रथ, कप्तान केएल राहुल ने बताई हार की बड़ी वजह
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/टी20 में 1000 सिक्स पूरे करने के बाद क्रिस गेल पर लगा जुर्माना, जानिए पूरा मामला