उदयपुर। पिछले दिनों उदयपुर में पकड़े गए 6 लाख की कीमत के 500-500 के नकली नोट के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपित को सूरजपोल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नकली नोट अम्बामाता थाना क्षेत्र में स्पेशल पुलिस टीम के सहयोग से 17 नवम्बर को पकड़े गए थे। उसी दिन दो जनों सद्दाम खां पुत्र रफीक खां व आमीन उर्फ सोनू पुत्र नसीम खान निवासी कोटड़ा छावनी हाल लाल मगरी थाना अम्बामाता उदयपुर को गिरफ्तार किया गया था। दोनों से गहन पूछताछ के बाद मुख्य आरोपित वसीम खान का पता लगा और पुलिस टीमें कोटडा व जाबरा (एमपी) भेजी गईं।
जानकारी के अनुसार जांच अधिकारी रामसुमेर ने बताया कि अभियुक्त नकली नाेट बनाने में कलर प्रिंटर का उपयाेग करते थे। पहले 500 रुपए का नाेट लेते और दाेनाें तरफ से स्कैन कर लेते। फिर एक पेज पर दाेनाें साइड का कलर प्रिंटर निकालते, इसमें चार नाेट छपे हाेते। नाेट का कलर प्रिंटर आने के बाद प्रिंटर के एक साइड की फाेटाे काॅपी एक पेज पर और दूसरे साइड की फाेटाे काॅपी दूसरे पेज पर करते। फिर दाेनाें काे गाेंद से चिपकाकर 500 का नकली नाेट तैयार करते। इस प्रकार 22 पैसे के दाे ए-4 साइज के पेपर से 2000 रुपए तैयार कर लेते थे।
शुक्रवार को जाबरा (एमपी) में दबिश देकर वसीम पुत्र गुलाम अहमद अब्बास (23) निवासी कोटड़ा जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया। वसीम आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। उसके पूर्व में भी मारपीट व छेड़छाड़ के 4 प्रकरण दर्ज हैं। उसने कोटड़ा छावनी में ईमित्र संचालक अमित कुमार पुत्र गट्टूलाल के सहयोग से नकली नोट तैयार करने का बयान दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।
यह खबर भी पढ़े: Lahaul: सैकड़ों लोग मौत के मुंह में, तबाही से हर घर के दरवाजे हुए बंद, हर तरफ मचा हाहाकार
यह खबर भी पढ़े: शनिवार, 21 नवम्बर 2020: जानिए आज का राशिफल