कुत्तों की रोटी बनाने से मना किया तो भाई ने बहन को मारी गोली, हुई मौत

मेरठ। यूपी के मेरठ में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक भाई ने अपनी ही बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, बहन की हत्या करने के पश्चात भाई ने खुद फोन कर इसके बारे में पुलिस को सूचना प्रदान की एवं आत्मसमर्पण कर दिया। 

अब पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी है। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। बोला जा रहा है कि भाई ने केवल इसलिए बहन को मार दिया कि उसने कुत्तों के लिए रोटी बनाने से मना कर  दिया था। 

बता दें कि, यह मामला मेरठ के गंगानगर स्थित कैलाश वाटिका का है। कैलाश वाटिका में रहने वाला आशीष कंस्ट्रक्शन के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलर का भी कार्य करता है। आशीष कुत्ते भी पाल रखा है। पुलिस की माने तो, आशीष ने अपनी बहन पारुल से कुत्तों हेतु रोटी बनाने को कहा, जिससे उसने मना कर दिया। इस बात पर भाई- बहन में मतभेद हो गया। 

आरोप है कि इसी मतभेद के चलते आशीष ने पिस्टल से बहन को पहले सिर में और फिर सीने में गोली मार दी। इससे पारुल की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर पारुल की माता एवं इर्द-गिर्द के लोग दौड़कर मौके पहुंचे, जहां पारुल की लाश जमीन पर पड़ी थी। 

आशीष ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी। वहीं, सूचना पर थाना गंगानगर तथा भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आशीष को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात केशव कुमार की माने तो पारुल का शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पूछताछ में आरोपी भाई ने कहा कि कुत्तों हेतु खाना नहीं बनाने पर उसने बहन की हत्या कर दी। साथ ही दूसरे बिंदु पर भी छानबीन जारी है। 

यह खबर भी पढ़े: ‘तेजस’ बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिक प्रो. नरसिम्हा का निधन, 2013 में पद्म विभूषण से किया गया था सम्मानित



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ind vs Aus First Test : Border-Gavaskar series Cameron Green to make Test debut at Adelaide concussion Test, Justin Langer Jasprit Bumrah Marnus Labuschagne Steve Smith | मेजबान टीम के कोच बोले- फिट होने पर कैमरून एडिलेड में डेब्यू कर सकते हैं; मार्नस नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करेंगे

Tue Dec 15 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ind Vs Aus First Test : Border Gavaskar Series Cameron Green To Make Test Debut At Adelaide Concussion Test, Justin Langer Jasprit Bumrah Marnus Labuschagne Steve Smith Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एडिलेडएक घंटा पहले कॉपी लिंक […]